ETV Bharat / state

केशकाल में शादी से इंकार करने पर युवती पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, हालत गंभीर - युवती पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

केशकाल थाना क्षेत्र के गोल्डी ढाबा के पास चल रहे निर्माण कार्य में बतौर रेजा मिस्त्री काम करने वाले एक युवक ने साथ में मजदूरी करने वाली युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. जिसे युवती ने इंकार कर दिया. इससे नाराज युवक ने युवती पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. घटना में युवती लगभग 70-80 प्रतिशत तक जल गई है. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

girl was set on fire by spraying petrol  in Keshkal
युवती पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
author img

By

Published : May 6, 2021, 8:35 PM IST

कोंडागांव: केशकाल में एक सनकी आशिक ने एक युवती को आग के हवाले कर दिया है. बालोद जिले का रहने वाला अमित मंडावी केशकाल में गोल्डी ढाबा के पास चल रहे निर्माण कार्य में रेजा मिस्त्री का काम करता था. वहीं एक युवती भी अपनी भाभी के साथ काम करती थी. जिससे अमित मंडावी शादी करना चाहता था. अमित मंडावी ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया. जिसे युवती ने नकार दिया. जिससे नाराज युवक ने युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

वारदात में युवती 70 से 80 फीसदी तक झुलस गई है. आग लगाने के बाद खुद आरोपी ने ही पानी डाल आग को बुझाया और घटना स्थल से फरार हो गया. गंभीर रूप से झुलसी युवती को परिजनों ने केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवती की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

रायपुर में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

वारदात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भीमसेन यादव घटना स्थल पहुंचे. थाना प्रभारी भीमसेन यादव के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. आरोपी की खोजबीन करने पर वो आरोपी केशकाल में ही मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर लिया गया है.

कोंडागांव: केशकाल में एक सनकी आशिक ने एक युवती को आग के हवाले कर दिया है. बालोद जिले का रहने वाला अमित मंडावी केशकाल में गोल्डी ढाबा के पास चल रहे निर्माण कार्य में रेजा मिस्त्री का काम करता था. वहीं एक युवती भी अपनी भाभी के साथ काम करती थी. जिससे अमित मंडावी शादी करना चाहता था. अमित मंडावी ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया. जिसे युवती ने नकार दिया. जिससे नाराज युवक ने युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

वारदात में युवती 70 से 80 फीसदी तक झुलस गई है. आग लगाने के बाद खुद आरोपी ने ही पानी डाल आग को बुझाया और घटना स्थल से फरार हो गया. गंभीर रूप से झुलसी युवती को परिजनों ने केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवती की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

रायपुर में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

वारदात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भीमसेन यादव घटना स्थल पहुंचे. थाना प्रभारी भीमसेन यादव के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. आरोपी की खोजबीन करने पर वो आरोपी केशकाल में ही मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.