कोंडागांव: JEE और नीट के परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क वाहन सुविधा शुरू की गई है. इसके तहत जिला प्रशासन कोंडागांव के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे. जिनके माध्यम से परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक बच्चों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
इसके तहत 31 अगस्त को प्रशासन के जारी किए गए हेल्पलाइन के माध्यम से अब तक जेईई परीक्षा के लिए अब तक 31 परीक्षार्थियों ने पंजीयन करवाया है. जिसमें सबसे ज्यादा जेईई परीक्षा के अंतिम दिन यानि 6 सितंबर के लिए 19 बच्चों ने पंजीयन करवाया है. जेईई के लिए पंजीयन परीक्षा तिथि के एक दिन पहले तक कराया जा सकता है. 13 सितंबर को मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए ली जाने वाली नीट परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों तक निःशुल्क वाहन सुविधा के लिए अब तक जिले में 262 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है.
पढ़ें-नगर पंचायत फरसगांव में लॉकडाउन, मिले 30 से अधिक कोरोना मरीज
इस संबंध में सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक महेन्द्र पांडेय ने बताया कि नीट के लिए हेल्पलाइन नंबर परीक्षा के एक दिन पहले तक खुले रहेंगे. ऐसे परीक्षार्थी जिनका पंजीयन अब तक नहीं हो पाया है वे हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. जेईई के लिए 1 से 4 सितम्बर तक कुल 9 परीक्षार्थियों को केन्द्रों तक ले जाया गया है. 6 सितम्बर तक अन्य 23 पंजीयन कराए गए परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक ले जाया जाएगा.