कोंडागांव: जिले को पहली खेप में कोरोना वैक्सीन की 3 हजार 750 डोज मिली है. कोंडागांव में अबतक 25 कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाया जा चुका है. कोरोना से जंग में कोरोना वॉरियर्स ने अहम भूमिका निभाई है. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है. इसके बाद मितानिनों, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों को टीका लगाया जाएगा.
कोंडागांव में 20 टीकाकरण सेंटर्स बनाए गए हैं. कोंडागांव, केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को चिन्हांकित किया गया है. कोंडागांव में इसके बाद अब दहिकोंगा, मर्दापाल, बयानार, चिपावंड, केशकाल, बहीगांव, अड़ेंगा, धनोरा, बड़ेराजपुर अंतर्गत विश्रामपुरी, बांसकोट, माकड़ी, अनतपुर, शामपुर, रांधना में टीकाकरण जाएगा.
पढ़ें: AIIMS निदेशक डॉ. गुलेरिया ने खुद को लगवाई कोविड-19 वैक्सीन
वैक्सीन बैंक में 1 लाख डोज रखने की क्षमता
सीएचएमओ ने बताया कि 3750 डोज प्राप्त हुए हैं. इन्हें राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा. हमारे वैक्सीन बैंक में 1 लाख डोज रखने की क्षमता है. आगे जाकर बढ़ाई भी जा सकती है.
पढ़ें: बीजापुर के CMHO डॉ. बीआर पुजारी ने लगवाया टीका
कोंडागांव में इन्हें लगा पहला टीका
कोंडागांव में पहला टीका डॉक्टर प्रतीक चौधरी को लगाया गया. प्रतीक चौधरी ने कहा कि वे टीका लगवाकर खुश हैं. उन्हें गर्व है कि वे इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने.