कोंडागांव: विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में अलग-अलग संभागों के 11 जिलों के 1250 खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हैं. प्रतियोगिता में क्रिकेट, मलखंभ तीरंदाजी, थ्रो बॉल जैसे खेल को शामिल किया गया है .
प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे, यह आयोजन 19 से 22 अक्टूबर तक चलेगा. प्रतियोगिता में बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, जांजगीर-चांपा, कांकेर, राजनांदगांव, रायपुर, सरगुजा और कोंडागांवग जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
खेल के इस महाकुंभ में अलग-अलग खेलों में 14 से 19 वर्ष तक के स्कूली बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि की ओर से मशाल जलाकर किया गया. इसके बाद जिले से आए स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी.