कोंडागांव: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. जिसके तहत टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत 1 मई से कर दी गई है. छत्तीसगढ़ में भी आज से 18 प्लस वालों का टीकाकरण होना है. हालांकि कोंडागांव में वैक्सीनेशन 2 मई से शुरू हो सकेगा.
देश में आज से 18 से 45 साल के बीच के आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू किया जाना था. कोंडागांव के सीएमएचओ डॉ टीआर कुंवर से मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले में 18+ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 2 मई को क्षेत्र के विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के हाथों किया जाएगा. आज यहां देर शाम तक टीका पहुंचने की उम्मीद है. इसलिए वैक्सीनेशन कल रविवार से शुरू हो सकेगा.
शाम तक पहुंचेगी 4,000 वैक्सीन
इस अभियान में पहले अंत्योदय कार्डधारकों को वैक्सीनेट किया जाएगा. CMHO ने बताया कि कोंडागांव जिले के लिए शनिवार शाम तक 4,000 वैक्सीन पहुंच जाएंगी. जिससे क्षेत्र में 6 चिन्हांकित जगहों पर अंत्योदय कार्डधारकों को वैक्सीनेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में 35,000 अंत्योदय कार्डधारक हैं. जिनकी जनसंख्या लगभग 1,16,000 है. जिनमें 18 से 45 साल के बीच के लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाएगा.
सभी विकासखंडों के सीएचसी में बना टीकाकरण केंद्र
18+ वैक्सीनेशन के लिए जिले में सभी 5 विकासखंडों के सीएचसी में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. जिला मुख्यालय में हायर सेकेंडरी स्कूल तहसीलपारा में इस अभियान की शुरुआत के लिए अलग से तैयारियां की गई हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था की जाएगी. सभी विकासखंडों के सीएचसी में टीकाकरण केंद्र बनने से 45+ वाले लोगों के वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आएगी.
गरियाबंद में 18+ के वैक्सीनेशन लिए जिले में पहुंची 4000 वैक्सीन
CMHO डॉ टीआर कुंवर ने आम जनता से निवेदन भी किया है कि अभी छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार अंत्योदय कार्डधारकों के 18 से 45 साल के बीच तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है, इसलिए अपनी बारी का इंतजार करें. केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से जब अन्य लोगों के लिए निर्देश जारी होंगे, तो उस हिसाब से आगे व्यवस्था की जाएगी.
जिले के इन केंद्रों से होगी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत
- मर्दापाल सीएचसी
- माकड़ी सीएचसी
- कोंडागांव सीएचसी
- हायर सेकेंडरी स्कूल, तहसीलपारा