ETV Bharat / state

कोंडागांव में अब तक 1340 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज - average rainfall in Kondagaon district recorded 1340 mm

कोंडागांव जिले में 1 जून से अब तक औसत 1340 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में इस बार औसत से 13 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. इसके साथ ही जिले के सभी तहसीलों में अब तक औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

average rainfall in Kondagaon district recorded
कोंडागांव में 1340 औसत बारिश दर्ज
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:45 PM IST

कोंडागांव: प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग और राज्य शासन के कृषि विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में मानसून के दौरान अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया था. कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोंडागांव में 1 जून 2020 से अब तक 1,340 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जो पिछले 10 सालों के औसत बारिश 1178 मिमी से 13 प्रतिशत ज्यादा है. जिले के बड़ेराजपुर तहसील में सबसे ज्यादा 1,737 मिमी और केशकाल में न्यूनतम 1,070 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

बता दें कि इस बार जिले के सभी तहसीलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. जिसमें कोंडागांव में 1,199 मिमी, माकड़ी में 1,447 मिमी, फरसगांव में 1,246 मिमी बारिश 1 जून से अब तक दर्ज की गई है. सभी तहसीलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. वहीं बड़ेराजपुर में सर्वाधिक औसत से 35 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, जबकि माकड़ी में सिर्फ औसत से 0.5 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा अब तक कोंडागांव में 19 प्रतिशत, फरसगांव में 10 प्रतिशत, केशकाल में 3 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.

डिप्टी कलेक्टर ने दी जानकारी

इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर भरतराम ध्रुव ने बताया कि इस साल बारिश अधिक होने से किसानों में फसल उत्पादन के लिए उत्साह देखा जा रहा है. इस साल राज्य शासन को खरीफ फसल के उत्पादन में इजाफे की उम्मीद है. अब तक हुई बारिश से धान की सामान्य पैदावार होने की स्थिति निर्मित हो रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए गिरदावरी का कार्य राज्य शासन ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है, ताकि किसानों को उनकी मेहनत का सही फल मिल सके.

पढ़ें: WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ था, लेकिन बुधवार को कई जगहों पर घने बादल छाए हुए हैं. कुछ इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है. मंगलवार के मुकाबले आज अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज कई जिलों में हल्की से मध्यम और कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है.

कोंडागांव: प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग और राज्य शासन के कृषि विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में मानसून के दौरान अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया था. कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोंडागांव में 1 जून 2020 से अब तक 1,340 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जो पिछले 10 सालों के औसत बारिश 1178 मिमी से 13 प्रतिशत ज्यादा है. जिले के बड़ेराजपुर तहसील में सबसे ज्यादा 1,737 मिमी और केशकाल में न्यूनतम 1,070 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

बता दें कि इस बार जिले के सभी तहसीलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. जिसमें कोंडागांव में 1,199 मिमी, माकड़ी में 1,447 मिमी, फरसगांव में 1,246 मिमी बारिश 1 जून से अब तक दर्ज की गई है. सभी तहसीलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. वहीं बड़ेराजपुर में सर्वाधिक औसत से 35 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, जबकि माकड़ी में सिर्फ औसत से 0.5 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा अब तक कोंडागांव में 19 प्रतिशत, फरसगांव में 10 प्रतिशत, केशकाल में 3 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.

डिप्टी कलेक्टर ने दी जानकारी

इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर भरतराम ध्रुव ने बताया कि इस साल बारिश अधिक होने से किसानों में फसल उत्पादन के लिए उत्साह देखा जा रहा है. इस साल राज्य शासन को खरीफ फसल के उत्पादन में इजाफे की उम्मीद है. अब तक हुई बारिश से धान की सामान्य पैदावार होने की स्थिति निर्मित हो रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए गिरदावरी का कार्य राज्य शासन ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है, ताकि किसानों को उनकी मेहनत का सही फल मिल सके.

पढ़ें: WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ था, लेकिन बुधवार को कई जगहों पर घने बादल छाए हुए हैं. कुछ इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है. मंगलवार के मुकाबले आज अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज कई जिलों में हल्की से मध्यम और कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.