कांकेर : कांकेर में तलवार लहरा का टशन बाजी कर रहे चार युवकों को कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.गौरतलब है कि कांकेर कोतवाली पुलिस ने अघन नगर निवासियों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से हथियार भी जब्त किया गया (Youth arrested with sword in Kanker ) है.
आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्रवाई : पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार अघन नगर में कुछ युवक तलवार लहरा कर लोगों को डरा धमका रहे थे. सूचना पर थाना कांकेर पुलिस द्वारा आरोपी,टिकेश्वर धुव्र , सुमित दुबे, नितेश कुमार सोनकर, बबलू सोरी निवासी अघन नगर को पकड़ा.सभी के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं.चारों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते आरोपियों को गिरफ्तार केर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- कांकेर में महिला चोर गिरफ्तार
बिलासपुर आईजी ने दिए हैं सख्त निर्देश : आपको बता दें कि सार्वजनिक जगहों पर आयोजनों को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने सख्ती दिखाई है. बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने एक आदेश जारी करते हुए रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि अब से सड़कों पर केक नहीं काटा जाए. केक काटने वाले और जिसका जन्मदिन रहेगा, उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और रास्ता रोकने की कार्रवाई की जाएगी.लेकिन कांकेर में बदमाश केक नहीं तलवार लहराकर लोगों को डरा रहे थे.Kanker crime news