कांकेर : जिले में एक इंटरनेट संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है.यहां इंटरनेट केबल लगाने के चक्कर में एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. गंभीर रूप से झुलसे हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां तेज इंटरनेट के लिए तारों का जाल बिछा रही हैं.लेकिन इसके लिए जिस ठेकेदार की मदद ली जा रही है.वो नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
कमाई के लिए जान से खिलवाड़ : जिले के अंदर बिना किसी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए जान जोखिम में डालकर इंटरनेट वायर बिछाने का काम करवाया जा रहा. ताजा मामले में पोल में करंट लगने से युवक तुलेश कुमार झुलस गया.जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया.बताया जा रहा है कि युवक 30 प्रतिशत तक झुलस चुका है. जिसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भी भेजा जा सकता है.
लापरवाही में उठे सवाल :इस तरह की लापरवाही से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इंटरनेट संचालक नियमों को ताक में रखकर बिजली पोल में वायर डाल रहे हैं.जिसके लिए किसी की भी अनुमति ली गई है या नहीं ये कोई नहीं जानता.फिर भी ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद नियमत: दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- तेज आंधी और बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली सप्लाई प्रभावित
बिजली विभाग की बढ़ी मुश्किलें :गौरतलब हो कि कांकेर में 22 अप्रैल की शाम तेज अंधड़ और गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई. इस वजह जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बुरी तरीके से प्रभावित हुई है. कई जगहों पर बिजली के पोल गिरने और तारों के टूटने से बिजली सप्लाई पर असर पड़ा. बिजली विभाग तेजी से बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश में जुटा है.लेकिन साथ ही साथ ऐसी घटनाओं ने बिजली विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.