कांकेर: जिले के पखांजूर थाना अंतर्गत उडुमगांव में संदिग्ध अवस्था में एक युवती के मिलने से परिजन सकते में (gangrape Victim found in critical condition in kanker) हैं. युवती को तत्काल परिजनों ने सिविल अस्पताल लाया. इसकी सूचना पखांजूर पुलिस को दी गई.
पीड़िता की हालक नाजुक
फिलहाल पीड़ित युवती कुछ भी कह पाने की स्थिति में नही है. पीड़िता की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है. बरहाल युवती को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: घूसखोरी के आरोप में ट्रैफिक इंचार्ज गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
पुलिस ने दुष्कर्म का मामला किया दर्ज
मामले में पुलिस का कहना है कि युवती के बयान के बाद मामला पूरा स्पष्ट हो पायेगा कि आखिरकार उसके साथ हुआ क्या था. परिजनों के बयान के आधार पर पखांजुर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.