कांकेर: शॉपिंग करने पहुंची म. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सीईएफ जवान की पत्नी 3 दिन पहले ही कोंडागांव से कांकेर आई थी. मृतिका अपने महिला साथी के साथ सामान खरीदने बाजार आ रही थी. तभी दंतेश्वरी पेट्रोल पंप के पास डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. पहिए के नीचे आ जाने से महिला की मौत हो गई.
आरोपी ट्रक ड्रायवर फरार
कुछ दिन पहले ही नगर से सटे बारदेवरी में 4 युवकों को भी एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था. कांकेर में लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने नगर के अंदर अस्थाई डिवाइडर की व्यवस्था की थी.
रायपुर में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तीन घायल
प्रतिबंधित क्षेत्र में दौड़ रहे डंपर
बताया जा रहा कि जिस डंपर से महिला की कुचलकर मौत हुई है. वह रेत का अवैध परिवहन करते हुए जा रहा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है. जबकि ट्रैफिक पुलिस दौड़ रहे डंपर के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है.
रायपुर में दो लोगों की मौत
इससे पहले रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में रफ्तार ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली थी. यहां हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उरला के मुख्य मार्ग पर उरला और पठारीडीह रोड के बीच नेशनल हाईवे के पास तेज रफ़्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दोनों बाइक सवार ने मौके पर दम तोड़ दिया था. इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.