ETV Bharat / state

पति की जान बचाने पैर पकड़कर रोती रही पत्नी, नहीं पसीजा नक्सलियों का दिल, कर दी हत्या - बांदे थाना क्षेत्र

नक्सलियों का फिर एक बार क्रूर चेहरा सामने आया है, जहां एक महिला नक्सलियों से अपने पति की जान की भीख मांगती रही और नक्सलियों ने महिला के पति की हत्या कर दी.

woman begging for her husband's life to Naxalites in kanker
नक्सलियों का क्रूर चेहरा
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 9:07 PM IST

कांकेर : नक्सली यूं तो आदिवासियों का हितैषी होने के दावा करते हैं, लेकिन जिले में नक्सलियों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिससे नक्सलियों का क्रूर चेहरा सबके सामने आ गया है और साबित हो गया है कि नक्सलियों का मानवता से कोई लेना-देना नहीं है.

दरअसल, बांदे थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उलिया गांव में शनिवार रात 6 वर्दीधारी नक्सली हथियारों से लैस होकर ग्रामीण रंजीत तिम्मा के घर पहुंचे. रंजीत जैसे ही घर के बाहर आया नक्सलियों ने उसके हाथ बांध दिए और उसे जंगल की तरफ ले जाने लगे.

नक्सलियों का क्रूर चेहरा

नक्सलियों द्वारा पति को ले जाते देख रंजीत की पत्नी भी बाहर आई और हथियारबंद नक्सलियों के पैरों में गिरकर उसे रिहा करने की गुहार लगाते हुए गिड़गिड़ाने लगी, लेकिन नक्सलियों ने उसकी एक न सुनी और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. डरी-सहमी महिला घर के अंदर पहुंची थी कि उसे गोली चलने की आवाज आई और जब वो बाहर पहुंची तो वहां उसके पति की लाश पड़ी हुई थी, जिसे नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी.

वारदात के बाद नक्सलियों ने मृतक के पास एक पर्ची भी छोड़ी थी, जिसमें नक्सलियों ने रंजीत पर BSF के कैंप में जाने और पुलिस से मित्रता रखने के आरोप में हत्या की बात लिखी है. मृतक की बहन ने बताया कि 2 महिला और 4 पुरुष वर्दीधारी नक्सली घर से रंजीत को लेकर निकले थे, जिसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई.

कांकेर : नक्सली यूं तो आदिवासियों का हितैषी होने के दावा करते हैं, लेकिन जिले में नक्सलियों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिससे नक्सलियों का क्रूर चेहरा सबके सामने आ गया है और साबित हो गया है कि नक्सलियों का मानवता से कोई लेना-देना नहीं है.

दरअसल, बांदे थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उलिया गांव में शनिवार रात 6 वर्दीधारी नक्सली हथियारों से लैस होकर ग्रामीण रंजीत तिम्मा के घर पहुंचे. रंजीत जैसे ही घर के बाहर आया नक्सलियों ने उसके हाथ बांध दिए और उसे जंगल की तरफ ले जाने लगे.

नक्सलियों का क्रूर चेहरा

नक्सलियों द्वारा पति को ले जाते देख रंजीत की पत्नी भी बाहर आई और हथियारबंद नक्सलियों के पैरों में गिरकर उसे रिहा करने की गुहार लगाते हुए गिड़गिड़ाने लगी, लेकिन नक्सलियों ने उसकी एक न सुनी और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. डरी-सहमी महिला घर के अंदर पहुंची थी कि उसे गोली चलने की आवाज आई और जब वो बाहर पहुंची तो वहां उसके पति की लाश पड़ी हुई थी, जिसे नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी.

वारदात के बाद नक्सलियों ने मृतक के पास एक पर्ची भी छोड़ी थी, जिसमें नक्सलियों ने रंजीत पर BSF के कैंप में जाने और पुलिस से मित्रता रखने के आरोप में हत्या की बात लिखी है. मृतक की बहन ने बताया कि 2 महिला और 4 पुरुष वर्दीधारी नक्सली घर से रंजीत को लेकर निकले थे, जिसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई.

Intro:एंकर - नक्सलियों ने की ग्रामीण का हत्या,बतादे की बीते रात 6 बर्दीधारी नक्सली युवक के घर लगभग 10 बजे आए और युवक को बुलाये।आवाज सुनकर परिवार के सभी बाहर आये तो देखा हथियार मंद नक्सली खड़े हैं।जैसे ही युवक घर से बाहर आया तो उन्हें साथ चलने को कहा और तत्काल पकड़कर हाथ बांध दिया तो मृतक की पत्नी नक्सलियों से हाथ पैर जोड़कर पति के जान की भीख मांगा,मगर फिर भी नक्सलियों ने एक न सुनी और साथ लेकर चले गए,मिली जानकारी के अनुसार 2 महिला एवं 4 पुरुष नक्सली आये थे मृतक के घर ,बांदे थाना के अंतर्गत घोर नक्सली क्षेत्र के उलिया गांव के रहने वाले रंजीत तिम्मा को नक्सलीओ ने पुलिस मित्र एवं बीएसएफ कैम्प आने जाने का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया,हत्या घर से कुछ ही दूरी सड़क के ऊपर किया गया एवं मृतक के जेब मे पर्चा भी छोड़ा गया जिसमें पुलिस मित्र होना तथा बीएसएफ कैम्प में आने जाने की जिक्र है, साथ ही ग्रामीणों को पुलिस मित्र में काम ना करने की बात भी लिखी है।हत्या के बाद नक्सलियों ने एक फायर किए और जंगल में चले गए।Body:01.बाइट-चीनको तिम्मा-मृतक की बहन

02.बाइट-राजेन्द्र जायसवाल-ASP पखांजूर

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010, 6266609661Conclusion:01.बाइट-चीनको तिम्मा-मृतक की बहन

02.बाइट-राजेन्द्र जायसवाल-ASP पखांजूर

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010, 6266609661
Last Updated : Dec 22, 2019, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.