ETV Bharat / state

पत्नी मोबाइल पर करती थी बात तो पति ने दी खौफनाक सजा

कांकेर में एक शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए मौत के घाट उतार (Wife murdered for talking on mobile ) दिया. क्योंकि उसकी पत्नी मोबाइल पर बात करती (Murder for talking on mobile in Kanker) थी. पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसलिए उसने यह खौफनाक कदम (kanker crime news) उठाया

Wife murdered for talking on mobile
मोबाइल पर बात को लेकर हत्या
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 11:08 PM IST

कांकेर: कांकेर में मोबाइल पर बात करने की वजह से हत्या का मामला सामने आया (Wife murdered for talking on mobile ) है. यहां चरित्र शंकार में एक शख्स ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया. पूरी घटना पखांजूर थाना इलाके के चांदीपुर गांव की है. यहां गांव में राजमिस्त्री का काम करने वाले जीवानंद टिकेदार ने अपनी पत्नी लिपिका टिकेदार को धारदार कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार (Murder for talking on mobile in Kanker) दिया. पति जीवनंद पत्नी के मोबाइल फोन पर बात करने से नाराज था. जिसकी वजह से पति और पत्नी के बीच बहस हुई. बहस लड़ाई झगड़े में तब्दील हो ( jivanand tikedar murdered his wife) गई. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

सुबह से ही पति-पत्नी के बीच हो रहा था विवाद: मोबाइल पर बात को लेकर सुबह करीब 6 बजे से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि जीवानंद ने लपिका को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. जीवानंद ने टंगिया से वार कर लिपिका को मौत की नींद सुला दिया. जीवानंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाई है. चारों टीमें काम पर लग गई है. लेकिन अब तक जीवानंद का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें : कांकेर: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या कर शव को नदी में दफनाया, आरोपी पति गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने पूरे केस में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी पति जीवानंद हत्या करने के बाद से फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी का पता चल (kanker crime news) जाएगा.

कांकेर: कांकेर में मोबाइल पर बात करने की वजह से हत्या का मामला सामने आया (Wife murdered for talking on mobile ) है. यहां चरित्र शंकार में एक शख्स ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया. पूरी घटना पखांजूर थाना इलाके के चांदीपुर गांव की है. यहां गांव में राजमिस्त्री का काम करने वाले जीवानंद टिकेदार ने अपनी पत्नी लिपिका टिकेदार को धारदार कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार (Murder for talking on mobile in Kanker) दिया. पति जीवनंद पत्नी के मोबाइल फोन पर बात करने से नाराज था. जिसकी वजह से पति और पत्नी के बीच बहस हुई. बहस लड़ाई झगड़े में तब्दील हो ( jivanand tikedar murdered his wife) गई. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

सुबह से ही पति-पत्नी के बीच हो रहा था विवाद: मोबाइल पर बात को लेकर सुबह करीब 6 बजे से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि जीवानंद ने लपिका को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. जीवानंद ने टंगिया से वार कर लिपिका को मौत की नींद सुला दिया. जीवानंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाई है. चारों टीमें काम पर लग गई है. लेकिन अब तक जीवानंद का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें : कांकेर: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या कर शव को नदी में दफनाया, आरोपी पति गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने पूरे केस में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी पति जीवानंद हत्या करने के बाद से फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी का पता चल (kanker crime news) जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.