कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. दोपहर 3 बजे तक मतदान चलेगा. कांकेर प्रत्याशी सावित्री मंडावी तेलगरा पोलिंग बूथ पहुंची और मतदान किया. उपचुनाव संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील और 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील है. 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है. कुल 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता वोट आज अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमें 95 हजार 266 पुरुष मतदाता और 1 लाख 555 महिला मतदाता है. 1 थर्ड जेंडर वोटर है."
बीजेपी ने ब्रह्मानंद नेताम को मैदान में उतारा: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी ने आदिवासी नेता ब्रह्मानंद नेताम को प्रत्याशी बनाया है. ब्रह्मानंद नेताम यहां लगातार 2008 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. उन्होंने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और मनोज मंडावी को हराया था.साल 2013 और साल 2018 में मनोज मंडावी ने ब्रह्मानंद नेताम को पटखनी दी थी. इस बार फिर चुनावी मैदान में ब्रह्मानंद नेताम बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव: शुरू हुई वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने डाला वोट
कांग्रेस ने मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी पर जताया भरोसा: कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाया है. सावित्री मंडावी इससे पहले एक शिक्षिका थी. सावित्री मंडावी शिक्षण कार्य से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ रहीं हैं. उनके पास अपने पति के राजनीतिक विरासत को बचाने की चुनौती है. क्योंकि मनोज मंडावी भानुप्रतापपुर में काफी लोकप्रिय नेता माने जाते थे. ऐसे में पहली बार चुनाव लड़ रही सावित्री मंडावी के लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा साबित होगी.