ETV Bharat / state

कांकेर: ETV भारत की पड़ताल, बाजारों में जमकर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां - लॉकडाउन का उल्लंघन

कांकेर में अब तक कोरोना के करीब 8 मरीज सामने आ चुके हैं, इसके बाद भी प्रशासनिक अमला और यहां के लोग गंभीर नहीं दिख रहे हैं. बाजारों में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

Violation of rules in markets
नियमों का उल्लंघन
author img

By

Published : May 26, 2020, 2:31 PM IST

Updated : May 26, 2020, 5:51 PM IST

कांकेर: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक जिले में कोरोना के 8 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद ना तो लोग जागरूक नजर आ रहे हैं और ना ही प्रशासन इसे लेकर गंभीर दिख रहा है. ETV भारत की टीम ने शहर के सब्जी बाजार पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. यहां लोग खुलकर नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. सब्जी दुकानदार भी बिना मास्क लगाए ही सब्जियां बेच रहे हैं. बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही किसी और निर्देशों को माना जा रहा है.

ETV भारत की पड़ताल

शहर के सब्जी बाजार में ज्यादातर सब्जी दुकानदारों के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया. जब हमने मास्क नहीं पहनने वालों से सवाल किया, तो वो बहाने बनाने लगे. किसी ने खाना-खाने के लिए मास्क उतारने की बात कही, तो कोई पसीना आने के कारण कुछ देर के लिए मास्क उतारने की बात कहने लगा. कैमरा देखते ही सभी ने अपने मास्क पहने और जिसके पास मास्क नहीं था, उसने गमछे से अपना चेहरा ढंक लिया. इस बीच कुछ लोग मास्क लेकर तो आए थे, लेकिन उसका कोई इस्तेमाल नहीं किया.

पढ़ें: कांकेर: 3 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल 8 एक्टिव केस

प्रशासन का उदासीन रवैया

शहर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले बता रहे हैं कि खतरा अभी टला नहीं है, बावजूद इसके यहां के लोग जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासन भी खामोश बैठा है.

शहर में कोरोना के 8 मामले

सबसे ज्यादा हैरानी बात ये थी कि भरे बाजार में न जिला प्रशासन की कोई टीम थी और न ही पुलिस, जिसके चलते लोग खुलकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. बता दें कि पिछले एक हफ्ते के अंदर शहर में कोरोना के 8 नए मरीज पाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

कांकेर: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक जिले में कोरोना के 8 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद ना तो लोग जागरूक नजर आ रहे हैं और ना ही प्रशासन इसे लेकर गंभीर दिख रहा है. ETV भारत की टीम ने शहर के सब्जी बाजार पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. यहां लोग खुलकर नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. सब्जी दुकानदार भी बिना मास्क लगाए ही सब्जियां बेच रहे हैं. बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही किसी और निर्देशों को माना जा रहा है.

ETV भारत की पड़ताल

शहर के सब्जी बाजार में ज्यादातर सब्जी दुकानदारों के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया. जब हमने मास्क नहीं पहनने वालों से सवाल किया, तो वो बहाने बनाने लगे. किसी ने खाना-खाने के लिए मास्क उतारने की बात कही, तो कोई पसीना आने के कारण कुछ देर के लिए मास्क उतारने की बात कहने लगा. कैमरा देखते ही सभी ने अपने मास्क पहने और जिसके पास मास्क नहीं था, उसने गमछे से अपना चेहरा ढंक लिया. इस बीच कुछ लोग मास्क लेकर तो आए थे, लेकिन उसका कोई इस्तेमाल नहीं किया.

पढ़ें: कांकेर: 3 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल 8 एक्टिव केस

प्रशासन का उदासीन रवैया

शहर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले बता रहे हैं कि खतरा अभी टला नहीं है, बावजूद इसके यहां के लोग जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासन भी खामोश बैठा है.

शहर में कोरोना के 8 मामले

सबसे ज्यादा हैरानी बात ये थी कि भरे बाजार में न जिला प्रशासन की कोई टीम थी और न ही पुलिस, जिसके चलते लोग खुलकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. बता दें कि पिछले एक हफ्ते के अंदर शहर में कोरोना के 8 नए मरीज पाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.