कांकेर: जिले में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश ने कई इलाकों में नदी नालों का जल स्तर बढ़ा दिया है. जिले के किशनपुरी में एक ग्रामीण नाले को पार करने के प्रयास में तेज बहाव में बह गया है. ग्रामीण की तलाश में नगर सेना की टीम भी घटनास्थल पहुंची है.लेकिन फिलहाल ग्रामीण का पता नहीं चल सका है
नगर सेना की टीम कर रही तलाश
किशनपुरी निवासी पुनाराम नाले को पार करने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान तेज बहाव में बह गया. ग्रामीण के नाले में बहने की खबर पुलिस को लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद नगर सेना की टीम वहां पहुंची और उस शख्स की तलाश करने लगी. नगर सेना की कोशिश के बाद भी अब तक ग्रामीण का पता नहीं चल सका है. अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य मे दिक्कतें आ रही है.
कांकेर में लगातार हो रही झमाझम बारिश
बता दें कि चालू मानसून के दौरान कांकेर जिले में 1 जून से अब तक 882.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. बीती रात से जिले के सभी 07 तहसीलों में व्यापक वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक वर्षा पखांजूर तहसील में 53.4 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 29.5 मिलीमीटर कांकेर तहसील में दर्ज की गई है. कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 12 सितम्बर की स्थिति में भानुप्रतापपुर तहसील में 42.5 मिलीमीटर, दुर्गूकोंदल में 47.3 मिलीमीटर. चारामा में 43.6 मिलीमीटर, अंतागढ़ तहसील में 32.8 मिली मीटर और नरहरपुर में 50.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.