ETV Bharat / state

Kanker : ग्रामीण की खेत में बेरहमी से हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

कांकेर के बुदेली गांव में एक ग्रामीण की लकड़ी से पीटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Villager murdered in Budeli
ग्रामीण की खेत में बेरहमी से हत्या
author img

By

Published : May 13, 2023, 8:10 PM IST

ग्रामीण की खेत में बेरहमी से हत्या

कांकेर : जिले के ग्राम बुदेली में एक ग्रामीण की हत्या का मामला आमने आया है.ग्रामीण की हत्या लकड़ी से पीटकर की गई है.जिसका शव खून से लथपथ उसके खेत में मिला है. पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश कर रही है.

क्या है पुलिस का बयान : कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि '' मृतक कन्हैया लाल महावीर रोज की तरह अपने खेत में बने मचान पर सोया हुआ था.घर के बाकी सदस्य गांव में अपने घर पर थे.तभी अचानक रात के अंधेरे में कन्हैया लाल के ऊपर अज्ञात आरोपी ने हमला कर दिया. कन्हैया के साथ लकड़ी से मारपीट की गई. गंभीर रूप से घायल कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई.''

कैसे मिली पुलिस को सूचना : कन्हैया का बड़ा भाई रात को खेत में पहुंचा.उसने देखा कि कन्हैया लहूलुहान हालत में पड़ा है. पास जाकर देखने पर पता चला कि उसके शरीर में जान नहीं है. कन्हैया के सिर,हाथ और पैर में गंभीर चोट के निशान हैं.जिस लकड़ी से कन्हैया को मारा गया था वो भी उसके शव के पास ही पड़ी थी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने रात में पहुंचकर शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनीं : घटनास्थल पर सुबह पुलिस फिर पहुंची और मौके का बारीकी से निरीक्षण किया.पुलिस के मुताबिक कन्हैया लाल की हत्या अज्ञात आरोपी ने की है.परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है.जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली जा रही है. सूचना तंत्र को भी मजबूत किया जा रहा है ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके.

ग्रामीण की खेत में बेरहमी से हत्या

कांकेर : जिले के ग्राम बुदेली में एक ग्रामीण की हत्या का मामला आमने आया है.ग्रामीण की हत्या लकड़ी से पीटकर की गई है.जिसका शव खून से लथपथ उसके खेत में मिला है. पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश कर रही है.

क्या है पुलिस का बयान : कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि '' मृतक कन्हैया लाल महावीर रोज की तरह अपने खेत में बने मचान पर सोया हुआ था.घर के बाकी सदस्य गांव में अपने घर पर थे.तभी अचानक रात के अंधेरे में कन्हैया लाल के ऊपर अज्ञात आरोपी ने हमला कर दिया. कन्हैया के साथ लकड़ी से मारपीट की गई. गंभीर रूप से घायल कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई.''

कैसे मिली पुलिस को सूचना : कन्हैया का बड़ा भाई रात को खेत में पहुंचा.उसने देखा कि कन्हैया लहूलुहान हालत में पड़ा है. पास जाकर देखने पर पता चला कि उसके शरीर में जान नहीं है. कन्हैया के सिर,हाथ और पैर में गंभीर चोट के निशान हैं.जिस लकड़ी से कन्हैया को मारा गया था वो भी उसके शव के पास ही पड़ी थी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने रात में पहुंचकर शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनीं : घटनास्थल पर सुबह पुलिस फिर पहुंची और मौके का बारीकी से निरीक्षण किया.पुलिस के मुताबिक कन्हैया लाल की हत्या अज्ञात आरोपी ने की है.परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है.जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली जा रही है. सूचना तंत्र को भी मजबूत किया जा रहा है ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.