कांकेर: गढ़चिरौली सीमा में बड़ी नक्सल घटना सामने आई है. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए हैं. साथ ही 4 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक धुर नक्सल क्षेत्र माने जाने वाले गढ़चिरौली के भारमगढ़ तहसील के कोपरशी होडरी जंगल मे पुलिस के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया.
बता दें कि शहीद जवानों में एक सब इंस्पेक्टर धनाजी होनमाणे शामिल हैं. इसके साथ ही आरक्षक किशोर आतरम भी शहीद हुए हैं. वहीं 4 जवान राजू पुसाली, गोंगलु ओक्सा, दसरू कुरसामी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक कांकेर-गढ़चिरौली सीमा और आस-पास के इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूदगी हैं. जो घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. फिलहाल घायल जवानों को लोकेशन से बाहर निकाला जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान नक्सली लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. समय-समय पर नक्सल घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस जवान भी लगातार नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शहरी नेटवर्क पर पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित होगी नक्सल चेन
16 लाख की इनामी नक्सली को किया था ढेर
बता दें कि कांकेर-गढ़चिरौली सीमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार हो रही है. 3 मई को नक्सल विरोधी अभियान के तहत सी-60 कमांडो की टीम के जवानों ने मुठभेड़ में 16 लाख की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया था. जिसकी पहचान सोनक्का उर्फ चिनक्का के रूप में की गई थी. उस पर गढ़चिरौली जिले के विभिन्न थानों में 144 अपराध दर्ज है. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों को एके 47 रायफल समेत बड़ी संख्या में नक्सल समाग्री भी बरामद हुई थी.