ETV Bharat / state

गोधन न्याय योजना निर्माण कार्य में फर्जी मस्टररोल बनाने से दो सचिव निलंबित - गोधन न्याय योजना निर्माण कार्य

कांकेर में जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने गोधन न्याय योजना को लेकर समीक्षा बैठक ली. बैठक में निर्माण कार्य को लेकर फर्जी मस्टररोल बनाने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित करने के निर्देश सीईओ ने दिए हैं.

Civil justice planning work
गोधन न्याय योजना निर्माण कार्य
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:40 PM IST

कांकेरः जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है, जिसमें कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है.

बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. फर्जी मस्टररोल बनाने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है. ग्राम पंचायतों में संचालित निर्माण कार्याें की प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान जनपद पंचायत नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम बुदेली, मर्रामपानी, धौंराभाटा, डोमपदर, कोचवाही के न्यूनतम प्रगति पाए गए. वहीं जनपद पंचायत कांकेर के अंतर्गत ग्राम भीरावाही, पाण्डवाही, व्यासकोंगेरा, पुसवाड़ा बाबूदबेना, मोदे, माटवाड़ा लाल और जनपद पंचायत अंतगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत मासबरस, अमोड़ी, तुमसनार के सचिवों की ओर से किए गए कार्य में लापरवाही बरती गई. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे ने पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

-कोरिया :जमीन की समस्या लेकर संसदीय सचिव के पास पहुंचे ग्रामीण

सचिव को किया निलंबित
निर्माण कार्य की प्रगति और कार्य प्रांरभ किये जाने के कारण जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेजा और जनपद पंचायत अंतागढ़ के अंतर्गत टेमरूपानी, हिमोड़ा अर्रा, कलगांव, बण्डपाल और गंवाडी, जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत के सचिवों ने कार्य में लापरवाही बरती है. मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत जानकीनगर में निजी डबरी निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया. जहां हितग्राही ज्योत्सना सरकार और प्रभाकर के नाम से फर्जी मस्टररोल बनाकर वित्तीय अनियमितता की गई है. जिसको लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे ने ग्राम पंचायत जानकी नगर के सचिव घोड़ागांव टायमनी गोरे और ग्राम पंचायत जानकी नगर के सचिव महेन्द्र हालदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

कांकेरः जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है, जिसमें कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है.

बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. फर्जी मस्टररोल बनाने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है. ग्राम पंचायतों में संचालित निर्माण कार्याें की प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान जनपद पंचायत नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम बुदेली, मर्रामपानी, धौंराभाटा, डोमपदर, कोचवाही के न्यूनतम प्रगति पाए गए. वहीं जनपद पंचायत कांकेर के अंतर्गत ग्राम भीरावाही, पाण्डवाही, व्यासकोंगेरा, पुसवाड़ा बाबूदबेना, मोदे, माटवाड़ा लाल और जनपद पंचायत अंतगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत मासबरस, अमोड़ी, तुमसनार के सचिवों की ओर से किए गए कार्य में लापरवाही बरती गई. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे ने पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

-कोरिया :जमीन की समस्या लेकर संसदीय सचिव के पास पहुंचे ग्रामीण

सचिव को किया निलंबित
निर्माण कार्य की प्रगति और कार्य प्रांरभ किये जाने के कारण जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेजा और जनपद पंचायत अंतागढ़ के अंतर्गत टेमरूपानी, हिमोड़ा अर्रा, कलगांव, बण्डपाल और गंवाडी, जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत के सचिवों ने कार्य में लापरवाही बरती है. मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत जानकीनगर में निजी डबरी निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया. जहां हितग्राही ज्योत्सना सरकार और प्रभाकर के नाम से फर्जी मस्टररोल बनाकर वित्तीय अनियमितता की गई है. जिसको लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे ने ग्राम पंचायत जानकी नगर के सचिव घोड़ागांव टायमनी गोरे और ग्राम पंचायत जानकी नगर के सचिव महेन्द्र हालदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.