कांकेर: 27 अगस्त को दुर्गुकोंदल ब्लॉक के कोंडे गांव में RSS कार्यकर्ता दादूसिंह की घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में अब तक कुल पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं. इस हत्याकांड को पुलिस अब नक्सली वारदात मानने से इंकार कर रही है. SP के एल धुर्व ने इसे आपसी रंजिश की वजह से की गई हत्या बताते हुए मामले को नक्सली हत्या का रूप देने की कोशिश करार दिया है.
ये है पूरा मामला
27 अगस्त को RSS कार्यकर्ता दादूसिंह की घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और घटनास्थल पर भारी मात्रा में नक्सल बैनर पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें दादूसिंह पर वर्ग विशेष का प्रचार करने जैसे आरोप लगाए गए थे. घटना के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की थी, जिसमें एक हफ्ते पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी थी, आज पुलिस ने दो और आरोपी सुकाल यादव और दलसु पुड़ो को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें - कांकेर: दो आत्मसमर्पित नक्सलियों पर 'लाल आतंक' का हमला, एक की मौत
पहले भी हुआ था दादूसिंह पर हमला
दादूसिंह पर 15 अगस्त 2018 को भी हमला हो चुका था, दादूसिंह पर उसके खेत के पास गोली चलाई गई थी, जिसमें वो बच गया था. पुलिस का कहना है कि दादूसिंह ने पंचायत की अनियमितता समेत कई मामलों में शिकायत की थी, जिसे लेकर उसे आरोपियों की ओर से धमकी दी गई थी और इसी विवाद की वजह से उसकी हत्या की गई है.