ETV Bharat / state

Kanker Korer road accident : कांकेर हादसे में 7 बच्चों का आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार - ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में सात मासूमों की मौत

कांकेर के कोरर थाना क्षेत्र में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में सात मासूमों की मौत हुई थी. इस हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर भाग गया था. जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी हादसे के बाद कांकेर में ही छिपा बैठा था. वहीं दर्दनाक हादसे के विरोध में व्यापारियों ने शहर में दुकानें बंद कर बच्चों को श्रद्धांजलि दी.

Kanker Korer road accident
कोरर हादसे का दोषी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 2:15 PM IST

कांकेर : कोरर हादसे में आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर का नाम दीपक साहू है. जो कांकेर में ही छिपा हुआ था. आरोपी दीपक बेमेतरा जिले के मारो नांदघाट गांव का रहने वाला है. हादसे से पहले वो ट्रक से सीमेंट खाली करके वापस लौट रहा था.तभी रास्ते में कोरर में उसने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हुई है. एक बच्चा रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत बहुत नाजुक है. वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. आरोपी ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद से ही फरार था.

कोरर में पसरा सन्नाटा : गुरुवार को कांकेर जिले के कोरर चिल्हाटी चौक के पास हुए हादसे में 7 स्कूली बच्चो की मौत हो गई थी. घटना में गंभीर रूप से घायल अभी भी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस हादसे के बाद कोरर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र वीरान नजर आ रहे हैं. हादसे के विरोध में सभी व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया. कोरर के सभी व्यापारी सुबह एक जगह इकट्ठे हुए और बच्चों को श्रद्धांजलि दी.वहीं आज जिले के सभी प्रायवेट स्कूलों ने भी एक दिन की छुट्टी घोषित की है.

ये भी पढ़ें- कांकेर के कोरर में सड़क हादसा, 7 बच्चों की मौत

कैसे हुआ था हादसा: कोरर थाना अंतर्गत स्कूल की छुट्टी होने के बाद 8 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर ही दो बच्चों की मौत हो गई. दुर्घटना में घायल बच्चों सहित ऑटो ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर किया गया.कांकेर के एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया था कि ''ये स्कूली बच्चे थे, जो छुट्टी होने के बाद स्कूल से वापस लौट रहे थे. भानुप्रतापपुर से आ रहे ट्रक से एक्सिडेंट हुआ. सात बच्चों की मौत हो गई है. एक बच्चे की हालत नाजुक है. उसे रायपुर रेफर किया गया है.''

कांकेर : कोरर हादसे में आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर का नाम दीपक साहू है. जो कांकेर में ही छिपा हुआ था. आरोपी दीपक बेमेतरा जिले के मारो नांदघाट गांव का रहने वाला है. हादसे से पहले वो ट्रक से सीमेंट खाली करके वापस लौट रहा था.तभी रास्ते में कोरर में उसने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हुई है. एक बच्चा रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत बहुत नाजुक है. वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. आरोपी ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद से ही फरार था.

कोरर में पसरा सन्नाटा : गुरुवार को कांकेर जिले के कोरर चिल्हाटी चौक के पास हुए हादसे में 7 स्कूली बच्चो की मौत हो गई थी. घटना में गंभीर रूप से घायल अभी भी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस हादसे के बाद कोरर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र वीरान नजर आ रहे हैं. हादसे के विरोध में सभी व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया. कोरर के सभी व्यापारी सुबह एक जगह इकट्ठे हुए और बच्चों को श्रद्धांजलि दी.वहीं आज जिले के सभी प्रायवेट स्कूलों ने भी एक दिन की छुट्टी घोषित की है.

ये भी पढ़ें- कांकेर के कोरर में सड़क हादसा, 7 बच्चों की मौत

कैसे हुआ था हादसा: कोरर थाना अंतर्गत स्कूल की छुट्टी होने के बाद 8 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर ही दो बच्चों की मौत हो गई. दुर्घटना में घायल बच्चों सहित ऑटो ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर किया गया.कांकेर के एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया था कि ''ये स्कूली बच्चे थे, जो छुट्टी होने के बाद स्कूल से वापस लौट रहे थे. भानुप्रतापपुर से आ रहे ट्रक से एक्सिडेंट हुआ. सात बच्चों की मौत हो गई है. एक बच्चे की हालत नाजुक है. उसे रायपुर रेफर किया गया है.''

Last Updated : Feb 10, 2023, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.