ETV Bharat / state

कांकेर: नगर पालिका चुनाव में वार्ड आरक्षण ने पार्षदों का बिगाड़ा समीकरण - कांकेर अध्यक्ष की सीट महिला अनारक्षित

कई वार्डों का आरक्षण बदल जाने से स्थानीय नेताओं के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है. लंबे समय तक पार्षद रहे इन नेताओं को अब पार्षद की सीट छोड़ने में परेशानी हो रही है. ऐसे में ये नेता दूसरे वार्डों में अपनी जगह तलाशने में जुट गए हैं.

वार्ड आरक्षण ने बिगाड़ा समीकरण
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 9:56 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:25 PM IST

कांकेर: नगर पालिका चुनाव के लिए वार्डों का आरक्षण होने के बाद कई दिग्गज पार्षदों का समीकरण बिगड़ गया है, जिसके बाद अब ये पार्षद दूसरे वार्डो का रुख करने की तैयारी में हैं. पहले नगर पालिका अध्यक्ष की सीट महिला अनारक्षित होने के बाद कई दिग्गज नेताओं का सपना टूटा था. वहीं अब वार्ड के आरक्षण ने भी कई स्थानीय नेताओं को निराश कर दिया है.

वार्ड आरक्षण ने बिगाड़ा समीकरण

शहर के कई वार्ड ऐसे हैं, जिसमे लंबे समय से एक ही नेता पार्षद का चुनाव जीतता आ रहा है. जिसमें संजय नगर से कांग्रेस के यासीन कराणी 1999 से पार्षद बने हुए हैं. अल्बेलापरा से कांग्रेस के ही रमेश गौतम 10 साल से पार्षद हैं. महादेव वार्ड से कांग्रेस के मतीन खान लंबे समय से पार्षद रहे. पिछली बार ये सीट महिला होने से उन्होंने अपनी पत्नी को टिकट दिलाया था, जिन्हें भी जीत मिली थी.

पढ़ें : पर्यावरण बचाने के लिए लड़ रही हैं स्वीडन की ग्रेटा थुनबर्ग, भारत में भी समर्थन

इसी तरह शांतिनगर वार्ड से भी मौजूदा नपा उपाध्यक्ष रमशीला साहू 10 साल से पार्षद हैं. लेकिन इस बार इनमें से कई वार्डों का आरक्षण बदल जाने से इन स्थानीय नेताओं के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है. लंबे समय तक पार्षद रहे इन नेताओं को अब पार्षद की सीट छोड़ने में परेशानी हो रही है. ऐसे में ये नेता दूसरे वार्डों में अपनी जगह तलाशने में जुट गए हैं.
इस प्रकार है वार्डो के आरक्षण
1. अल्बेलापरा - अनुसूचित जनजाति (महिला)
2. उदयनगर- अनारक्षित (महिला)
3. शिवनगर - अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
4. माहूर्बन्दपारा- अनुसूचित जनजाति
5. जवाहर वार्ड - अनारक्षित
6 .संजय नगर - आनरक्षित महिला
7 आमापारा- आनरक्षित
8.शीतलापरा- आनरक्षित
9.श्रीराम नगर- अन्य पिछड़ा वर्ग
10. भंडारीपारा- अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
11.महादेव वार्ड -अन्य पिछड़ा वर्ग
12.मांझापरा- आनरक्षित
13.सुभाष वार्ड- अनुसूचित जाति
14.अन्नपूर्णापरा- आनरक्षित
15. एमजी वार्ड -अनुसूचित जनजाति
16.शांति नगर - अन्य पिछड़ा वर्ग
17. कंकालिन पारा- आनरक्षित
18. बरदेभाटा- अनुसूचित जनजाति
19.अघ्ननगर- आनरक्षित महिला
20.जनकपुर वार्ड- अनुसूचित जाति
21.राजापारा - आनरक्षित

कांकेर: नगर पालिका चुनाव के लिए वार्डों का आरक्षण होने के बाद कई दिग्गज पार्षदों का समीकरण बिगड़ गया है, जिसके बाद अब ये पार्षद दूसरे वार्डो का रुख करने की तैयारी में हैं. पहले नगर पालिका अध्यक्ष की सीट महिला अनारक्षित होने के बाद कई दिग्गज नेताओं का सपना टूटा था. वहीं अब वार्ड के आरक्षण ने भी कई स्थानीय नेताओं को निराश कर दिया है.

वार्ड आरक्षण ने बिगाड़ा समीकरण

शहर के कई वार्ड ऐसे हैं, जिसमे लंबे समय से एक ही नेता पार्षद का चुनाव जीतता आ रहा है. जिसमें संजय नगर से कांग्रेस के यासीन कराणी 1999 से पार्षद बने हुए हैं. अल्बेलापरा से कांग्रेस के ही रमेश गौतम 10 साल से पार्षद हैं. महादेव वार्ड से कांग्रेस के मतीन खान लंबे समय से पार्षद रहे. पिछली बार ये सीट महिला होने से उन्होंने अपनी पत्नी को टिकट दिलाया था, जिन्हें भी जीत मिली थी.

पढ़ें : पर्यावरण बचाने के लिए लड़ रही हैं स्वीडन की ग्रेटा थुनबर्ग, भारत में भी समर्थन

इसी तरह शांतिनगर वार्ड से भी मौजूदा नपा उपाध्यक्ष रमशीला साहू 10 साल से पार्षद हैं. लेकिन इस बार इनमें से कई वार्डों का आरक्षण बदल जाने से इन स्थानीय नेताओं के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है. लंबे समय तक पार्षद रहे इन नेताओं को अब पार्षद की सीट छोड़ने में परेशानी हो रही है. ऐसे में ये नेता दूसरे वार्डों में अपनी जगह तलाशने में जुट गए हैं.
इस प्रकार है वार्डो के आरक्षण
1. अल्बेलापरा - अनुसूचित जनजाति (महिला)
2. उदयनगर- अनारक्षित (महिला)
3. शिवनगर - अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
4. माहूर्बन्दपारा- अनुसूचित जनजाति
5. जवाहर वार्ड - अनारक्षित
6 .संजय नगर - आनरक्षित महिला
7 आमापारा- आनरक्षित
8.शीतलापरा- आनरक्षित
9.श्रीराम नगर- अन्य पिछड़ा वर्ग
10. भंडारीपारा- अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
11.महादेव वार्ड -अन्य पिछड़ा वर्ग
12.मांझापरा- आनरक्षित
13.सुभाष वार्ड- अनुसूचित जाति
14.अन्नपूर्णापरा- आनरक्षित
15. एमजी वार्ड -अनुसूचित जनजाति
16.शांति नगर - अन्य पिछड़ा वर्ग
17. कंकालिन पारा- आनरक्षित
18. बरदेभाटा- अनुसूचित जनजाति
19.अघ्ननगर- आनरक्षित महिला
20.जनकपुर वार्ड- अनुसूचित जाति
21.राजापारा - आनरक्षित

Intro:कांकेर - नगर पालिका चुनाव के लिए वार्डो का आरक्षण पुरा होने के बाद कई दिग्गज पार्षदो का समीकरण बिगड़ गया है, जिसके बाद अब ये पार्षद दूसरे वार्डो का रुख करने की तैयारी में है, पहले नगर पालिका अध्यक्ष की सीट महिला अनारक्षित होने के बाद कई दिग्गज नेताओं का सपना टूटा था तो अब वार्ड पार्षद के आरक्षण ने भी कई स्थानीय नेताओं को निराश कर दिया है ।


Body:शहर के 21 वार्डो में 10 वार्ड अनारक्षित हुए है जिनमे 3 महिला सीट है , जबकि 5 ओबीसी में 2 महिला सीट है , 4 अनुसूचित जनजाति जिसमे 1 महिला सीट , अनुसूचित जाति के 2 सीट में 1 महिला सीट हुई है ।
शहर के कई वार्ड ऐसे है जिसमे लंबे समय से एक ही नेता पार्षद का चुनाव जीतते आ रहे है, जिसमे संजय नगर से कांग्रेस के यासीन कराणी 1999 से यहां के पार्षद बने हुए है,हर बार उन्होंने यहां से जीत दर्ज की है, अल्बेलापरा से कांग्रेस के ही रमेश गौतम 10 साल से पार्षद है , महादेव वार्ड से कांग्रेस के मतीन खान लंबे समय से पार्षद रहे पिछले बार सीट महिला होने से उन्होंने अपनी पत्नी को टिकट दिलाया था जिन्हें भी जीत मिली थी । इसी तरह शांतिनगर वार्ड से भी मौजूदा नपा उपाध्यक्ष रमशीला साहू 10 साल से पार्षद है । लेकिन इस बार इनमें से कई वार्डो का आरक्षण बदल जाने से इन स्थानीय नेताओं के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है, लंबे समय तक पार्षद रहे इन नेताओ को अब पार्षद की सीट छोड़ने में दर्द हो रहा है ऐसे में ये नेता दूसरे वार्डो में अपनी जगह तलाशने में जुट गए है ।

जवाहर वार्ड से कई दावेदार
जवाहर वार्ड की सीट अनारक्षित होने से दूसरे वार्डो से दावेदारी से कटे कई चेहरे इस सीट से दावेदारी करने लगे है । संजय नगर से 20 साल से पार्षद यासीन कराणी जवाहर वार्ड से टिकट मांगने की बात कह रहे है यासीन कराणी ने कहा कि जवाहर वार्ड संजय नगर से लगा हुआ वार्ड है और पार्षद रहते उन्होंने जवाहर वार्ड के लिए भी कई कार्य किये है , वही अल्बेलापरा से पार्षद रमेश गौतम कहते है कि उनका घर जवाहर वार्ड में ही है, उन्हें पार्टी ने पहले अल्बेलापरा से टिकट दिया था तो वहां से चुनाव लड़े थे, इस बार अल्बेलापरा की सीट अजजा महिला के लिए आरक्षित हुई है इसलिए वो जवाहर वार्ड से टिकट मांग रहे है । इसके अलावा कई नए चेहरे भी यहां से दावेदारी कर रहे है ।


आरक्षण को लेकर नाराज़गी भी दिखी
वार्ड आरक्षण को लेकर कुछ मौजूदा पार्षदो में नाराजगी भी देखी जा रही है, सुभाष वार्ड की सीट अजा के आरक्षित होने पर मौजूदा पार्षद दीपक खटवानी का कहना है कि किस आधार पर यह सीट अजा के लिए आरक्षित की गई ये समझ से परे है, उनका कहना है कि यहां अजा की जनसंख्या काफी कम है ऐसे में यह सीट उनके लिए आरक्षित नही होना था ।



Conclusion:इस प्रकार है वार्डो के आरक्षण
शहर में कुल 21 वार्ड है, जिसमे वार्ड 1 अल्बेलापरा -अजजा महिला
2. उदयनगर- अनारक्षित महिला
3. शिवनगर -ओबीसी महिला
4.माहूर्बन्दपारा-अजजा
5. जवाहर वार्ड -अनारक्षित
6 .संजय नगर - आनरक्षित महिला
7 आमापारा-आनरक्षित
8.शीतलापरा-आनरक्षित
9.श्रीराम नगर-ओबीसी
10.भण्डारीपारा-ओबीसी( महिला)
11.महादेववार्ड -ओबीसी
12.माँझापरा- आनरक्षित
13.सुभाष वार्ड- अजा
14.अन्नपूर्णापरा- आनरक्षित
15. एमजी वार्ड -अजजा
16.शांति नगर - ओबीसी
17. कंकालिन पारा- आनरक्षित
18. बरदेभाटा- अजजा
19.अघ्ननगर- आनरक्षित महिला
20.जनकपुर वार्ड- अजा
21.राजापारा - आनरक्षित


बाइट - 1 यासीन कराणी पार्षद संजय नगर वार्ड
2 . रमेश गौतम पार्षद अल्बेलापरा
3 . दीपक खटवानी पार्षद सुभाष वार्ड
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.