ETV Bharat / state

Tribute to Sohan Potai: सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर में सोहन पोटाई को दी श्रद्धांजलि - बाबूदबेना गांव

कांकेर में आदिवासी नेता सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि देने सीएम भूपेश बघेल पहुंचे. सीएम बघेल के साथ बस्तर सांसद दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा, सीएम के सलाहकार राजेश तिवारी भी मौजूद थे.

CM Bhupesh Baghel arrived to pay tribute to Potai
पोटाई को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:56 PM IST

सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

कांकेर: पूर्व सांसद और आदिवासी नेता सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर पहुंचे. जिले के बाबूदबेना गांव पहुंचकर सीएम ने स्वर्गीय पोटाई को श्रद्धांजलि दी.

आदिवासी समाज के बड़े नेता थे पोटाई: सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा "सोहन पोटाई आदिवासी समाज के बड़े नेता थे. मेरा गांव भी परिसीमन के पहले इनके लोकसभा में आता था. इनका निधन आदिवासी समाज के लिए बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी"

यह भी पढ़ें: Dharmsabha in Raipur: रायपुर में धर्मसभा, अवधेशानंद महाराज बोले, सत्य की रक्षा के लिए हिंदू अपनी पत्नी बच्चे को बेच देगा

कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि: बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि "स्वर्गीय पोटाई मेरे परिवार का हिस्सा थे. निश्चित रूप से उनका जाना समाज के लिए विशेषकर आदिवासी समाज के लिए बड़ा नुकसान है." सोहन पोटाई के तेरहवीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेश के नेता पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित कई भाजपा नेता एवं आदिवासी नेता भी सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि देने बाबूदबेना गांव पहुंचे.

यह भी पढ़ें: भाजपा समर्थित साधु संत जनता को कर रहे गुमराह, संत भारत सरकार से करें हिंदू राष्ट्र की मांग: सीएम भूपेश बघेल

9 मार्च को हुआ था निधन: पूर्व भाजपा सांसद और दमदार आदिवासी नेता सोहन पोटाई का निधन 9 मार्च को सुबह अपने माहुरबंधपारा स्थित निवास में हुआ. सोहन पोटाई लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज चल रहा था. सोहन पोटाई सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सहित एक मुखर आदिवासी नेता थे. लोगों में उनकी अच्छी खासी पैठ भी थी.

सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

कांकेर: पूर्व सांसद और आदिवासी नेता सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर पहुंचे. जिले के बाबूदबेना गांव पहुंचकर सीएम ने स्वर्गीय पोटाई को श्रद्धांजलि दी.

आदिवासी समाज के बड़े नेता थे पोटाई: सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा "सोहन पोटाई आदिवासी समाज के बड़े नेता थे. मेरा गांव भी परिसीमन के पहले इनके लोकसभा में आता था. इनका निधन आदिवासी समाज के लिए बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी"

यह भी पढ़ें: Dharmsabha in Raipur: रायपुर में धर्मसभा, अवधेशानंद महाराज बोले, सत्य की रक्षा के लिए हिंदू अपनी पत्नी बच्चे को बेच देगा

कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि: बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि "स्वर्गीय पोटाई मेरे परिवार का हिस्सा थे. निश्चित रूप से उनका जाना समाज के लिए विशेषकर आदिवासी समाज के लिए बड़ा नुकसान है." सोहन पोटाई के तेरहवीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेश के नेता पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित कई भाजपा नेता एवं आदिवासी नेता भी सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि देने बाबूदबेना गांव पहुंचे.

यह भी पढ़ें: भाजपा समर्थित साधु संत जनता को कर रहे गुमराह, संत भारत सरकार से करें हिंदू राष्ट्र की मांग: सीएम भूपेश बघेल

9 मार्च को हुआ था निधन: पूर्व भाजपा सांसद और दमदार आदिवासी नेता सोहन पोटाई का निधन 9 मार्च को सुबह अपने माहुरबंधपारा स्थित निवास में हुआ. सोहन पोटाई लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज चल रहा था. सोहन पोटाई सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सहित एक मुखर आदिवासी नेता थे. लोगों में उनकी अच्छी खासी पैठ भी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.