ETV Bharat / state

Tree Falls On SSB Jawan : नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान के ऊपर गिरा पेड़, हालत गंभीर - कोसरोंडा कैंप

Tree Falls On SSB Jawan कांकेर के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरोंडा कैंप में एसएसबी जवान के ऊपर पेड़ गिर गया.जवान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

tree falls on SSB jawan in kanker
नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान के ऊपर गिरा पेड़
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 2:19 PM IST

कांकेर : ताड़ोकी थाना क्षेत्र कोसरोंडा कैंप में गंभीर हादसा हो गया. यहां ड्यूटी में तैनात एसएसबी जवान के ऊपर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जवान की हालात गंभीर बनी हुई है. यह हादसा उस समय हुआ जब जवान मचान पर ड्यूटी कर रहे था. अचानक पेड़ गिरने के कारण जवान मचान के कारण भाग नहीं सका और पेड़ मचान के ऊपर ही आ गिरा

कोसरोंडा कैंप में तैनात था जवान : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोसरोंडा कैम्प में पदस्थ एसएसबी 33 बटालियन के आरक्षक संतोष कुमार मोर्चा पर तैनात थे. मचान पर चढ़कर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक विशालकाय पेड़ उनके ऊपर गिर गया. क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण पेड़ के आसपास की जमीन धंस गई थी.जमीन के धंसने और मिट्टी में पकड़ कमजोर होने के कारण पेड़ का वजन एक तरफ हो गया और हवा चलते ही पेड़ गिर गया.

नन्हे बहादुर बच्चों ने पेश की मिसाल, 18 साल के डूबते युवक की बचाई जान
बिलासपुर: युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग
मरवाही के सोननदी में भारी लापरवाही, नदी की तेज धारा में स्टंट कर रहे युवा और किशोर

पेड़ के पास ही बना था मचान : नक्सल मोर्चे पर जिस जगह पर मचान बनाया गया था.वहां एक बड़ा था.लगातार बारिश होने से पेड़ की जड़े कमजोर हुईं.जिसके कारण हादसा हो गया. जवान के मचान में होने के कारण उसे बचने का मौका नहीं मिला. जिससे जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अचानक पेड़ गिरने से कैम्प में अफरा तफरी मच गया. साथी जवानों ने पेड़ को हटाकर घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जवान के सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं.जिसके कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत रिफर कर दिया गया है.

कांकेर : ताड़ोकी थाना क्षेत्र कोसरोंडा कैंप में गंभीर हादसा हो गया. यहां ड्यूटी में तैनात एसएसबी जवान के ऊपर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जवान की हालात गंभीर बनी हुई है. यह हादसा उस समय हुआ जब जवान मचान पर ड्यूटी कर रहे था. अचानक पेड़ गिरने के कारण जवान मचान के कारण भाग नहीं सका और पेड़ मचान के ऊपर ही आ गिरा

कोसरोंडा कैंप में तैनात था जवान : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोसरोंडा कैम्प में पदस्थ एसएसबी 33 बटालियन के आरक्षक संतोष कुमार मोर्चा पर तैनात थे. मचान पर चढ़कर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक विशालकाय पेड़ उनके ऊपर गिर गया. क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण पेड़ के आसपास की जमीन धंस गई थी.जमीन के धंसने और मिट्टी में पकड़ कमजोर होने के कारण पेड़ का वजन एक तरफ हो गया और हवा चलते ही पेड़ गिर गया.

नन्हे बहादुर बच्चों ने पेश की मिसाल, 18 साल के डूबते युवक की बचाई जान
बिलासपुर: युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग
मरवाही के सोननदी में भारी लापरवाही, नदी की तेज धारा में स्टंट कर रहे युवा और किशोर

पेड़ के पास ही बना था मचान : नक्सल मोर्चे पर जिस जगह पर मचान बनाया गया था.वहां एक बड़ा था.लगातार बारिश होने से पेड़ की जड़े कमजोर हुईं.जिसके कारण हादसा हो गया. जवान के मचान में होने के कारण उसे बचने का मौका नहीं मिला. जिससे जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अचानक पेड़ गिरने से कैम्प में अफरा तफरी मच गया. साथी जवानों ने पेड़ को हटाकर घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जवान के सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं.जिसके कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत रिफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.