ETV Bharat / state

कांकेर: गढ़िया पहाड़ की घाटी में हादसा, स्कूटी सहित 20 फीट नीचे गिरी 3 युवतियां - road accidents in Chhattisgarh

कांकेर के गढ़िया पहाड़ जाने वाली घाटी के मोड़ से 3 युवतियां स्कूटी सहित 20 फीट नीचे गिर गई, जिससे एक युवती को गंभीर चोट आई है. जबकि दो अन्य युवतियों को सामान्य चोट आई है. फिलहाल तीनों युवातियों का इलाज अभी जिला अस्पताल में जारी है.

three-girls-injured-in-road-accident-in-kanker
गढ़िया पहाड़ की घाटी से 20 फीट नीचे गिरा स्कूटी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:50 PM IST

कांकेर: गढ़िया पहाड़ जाने वाली घाटी पर सड़क हादसा हुआ है. दरअसल स्कूटी पर सवार तीन युवतियां घाटी के मोड़ से 20 फीट नीचे जा गिरी, जिससे एक युवती को गंभीर चोट आई है. जबकि दो अन्य युवतियों को सामान्य चोट आई है. फिलहाल तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद स्कूटी निकालते लोग

जानकारी के मुताबिक क्रुस्टिकुर गांव की तीन युवतियां स्कूटी से गढ़िया पहाड़ मन्दिर दर्शन करने गई थी, जहां से वापस लौटते समय स्कूटी चला रही युवती घाटी में नियंत्रण खो बैठी और स्कूटी करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरी. जिससे स्कूटी चला रही युवती के चेहरे, पैर पर गंभीर चोट लगी है. वहीं दोनों अन्य युवतियों को भी हाथ पैर में चोट लगी है. घायल युवतियों को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

स्कूटी पर तीन लड़कियां थी सवार

बता दें गढ़िया पहाड़ में सड़क निर्माण हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, यहां की घाटी काफी ऊंची और मोड़ काफी सकरे है.इसके बाद भी युवतियां स्कूटी में तीन सवारी घूम रही थी. खुशकिस्मती रही कि युवतियों को ज्यादा चोट नहीं आई है.

कुछ दिनों पहले ही हादसे के शिकार हुए थे दो युवक

गढ़िया पहाड़ घाटी पर कुछ दिनों पहले ही दो युवक स्टंट करते समय हादसे का शिकार हो गए थे. इसके बाद भी पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जानकारी के मुताबिक गढ़िया पहाड़ मार्ग पर शाम होते ही युवकों का झुंड नजर आने लगता है, लेकिन पुलिस की पेट्रोलिंग टीम इस ओर बहुत कम ही नजर आती है.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे

हाल के दिनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में भयावह सड़क हादसे हुए हैं. लगातार हादसों में इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार यानी 25 जुलाई को अंबिकापुर-कटघोरा मार्ग के बंजारी में एक ट्रेलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस भयावह सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 2 अन्य लोग घायल हैं, जिनका इलाज अभी जारी है.

पढ़ें: कोरबा: ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर, एक की मौत और दो घायल

वहीं शनिवार को ही केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम खालेमुरवेंड के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में लोड सरिया सामने की ओर खिसक गया, जिससे चलते ड्राइवर का आधा शरीर पेड़ और ट्रेलर के बीच फंस गया. किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद घायल को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

कांकेर: गढ़िया पहाड़ जाने वाली घाटी पर सड़क हादसा हुआ है. दरअसल स्कूटी पर सवार तीन युवतियां घाटी के मोड़ से 20 फीट नीचे जा गिरी, जिससे एक युवती को गंभीर चोट आई है. जबकि दो अन्य युवतियों को सामान्य चोट आई है. फिलहाल तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद स्कूटी निकालते लोग

जानकारी के मुताबिक क्रुस्टिकुर गांव की तीन युवतियां स्कूटी से गढ़िया पहाड़ मन्दिर दर्शन करने गई थी, जहां से वापस लौटते समय स्कूटी चला रही युवती घाटी में नियंत्रण खो बैठी और स्कूटी करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरी. जिससे स्कूटी चला रही युवती के चेहरे, पैर पर गंभीर चोट लगी है. वहीं दोनों अन्य युवतियों को भी हाथ पैर में चोट लगी है. घायल युवतियों को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

स्कूटी पर तीन लड़कियां थी सवार

बता दें गढ़िया पहाड़ में सड़क निर्माण हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, यहां की घाटी काफी ऊंची और मोड़ काफी सकरे है.इसके बाद भी युवतियां स्कूटी में तीन सवारी घूम रही थी. खुशकिस्मती रही कि युवतियों को ज्यादा चोट नहीं आई है.

कुछ दिनों पहले ही हादसे के शिकार हुए थे दो युवक

गढ़िया पहाड़ घाटी पर कुछ दिनों पहले ही दो युवक स्टंट करते समय हादसे का शिकार हो गए थे. इसके बाद भी पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जानकारी के मुताबिक गढ़िया पहाड़ मार्ग पर शाम होते ही युवकों का झुंड नजर आने लगता है, लेकिन पुलिस की पेट्रोलिंग टीम इस ओर बहुत कम ही नजर आती है.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे

हाल के दिनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में भयावह सड़क हादसे हुए हैं. लगातार हादसों में इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार यानी 25 जुलाई को अंबिकापुर-कटघोरा मार्ग के बंजारी में एक ट्रेलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस भयावह सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 2 अन्य लोग घायल हैं, जिनका इलाज अभी जारी है.

पढ़ें: कोरबा: ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर, एक की मौत और दो घायल

वहीं शनिवार को ही केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम खालेमुरवेंड के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में लोड सरिया सामने की ओर खिसक गया, जिससे चलते ड्राइवर का आधा शरीर पेड़ और ट्रेलर के बीच फंस गया. किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद घायल को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.