कांकेर: केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल-जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य करने के लिए रखे लाखों के सरिया कटर मशीन पर चोरों ने हाथ साफ किया. चोरी ने सामान को एक गाड़ी में लोड कर कबाड़ी को बेच (Theft of water tank construction material in Kanker ) डाला. पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल चार आरोपियों को पकड़ लिया है.
कांकेर में चोरी को यूं दिया अंजाम: कांकेर जिले के चारामा थाना में शैलेन्द्र ठाकुर ने केस दर्ज कराया है. शैलेंद्र ने बताया है कि ''साल 2022 में जल जीवन योजना के तहत चारामा के ग्राम बारगरी में पानी टंकी का निर्माण कार्य करवा रहा हूं. पानी टंकी बनाने के लिए 16 एमम, 2 एमम, 8 एमम का सरिया छड़ और कटर मशीन, लोहे का चाली 4 नग मंगाया था. इसे प्राथमिक शाला बारगरी में स्कूल के कमरे में रखा हुआ था. शुक्रवार को सुबह मेरे भाई संजय सिंह पानी टंकी निर्माण का मुआयना करने आए थे. कमरे का ताला टूटा हुआ है. वहां पर रखे सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया.''
पुलिस ने ऐसा पकड़ा आरोपियों को: मामला दर्ज होने पर थाना चारामा ने पुलिस टीम गठित की. आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को सूचना मिली कि चोरी के समय देवेन्द्र सूर्यवंशी और प्रेमलाल नेताम नाम के युवक बारगरी स्कूल भवन के पास दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने देवेन्द्र सूर्यवंशी और प्रेमलाल नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ने एक कबाड़ी वाले को सामान बेचा है.
यह भी पढ़ें: महिला के लिए काल बनकर ट्रक तड़पते हुए निकली जान
कबाड़ी वाले को बेचा समान: पुलिस पूछताछ में पता चला कि स्कूल में रखी छड़ को राहुल डोंगरे कबाड़ी वाले को बेचा गया था. कबाड़ी व्यवसायी राहुल डोंगरे से पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी की छड़ को उसने बारगरी स्कूल से लाकर बेचा है.
गांव में भी बेचा चोरी का समान: देवेन्द्र सूर्यवंशी और प्रेमलाल नेताम ने बताया, "2 बंडल छड़ को बारगरी ग्राम के ही नागेन्द्र कुमार साहू को बेचा है." आरोपियों के कब्जे से 3 बंडल छड़, छड़ काटने की मशीन, नगद 2600 रुपए पुलिस ने बरामद किये हैं. पूरे मामले में चारामा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.