ETV Bharat / state

Kanker crime news कांकेर में लाखों की चोरी का खुलासा, चोर समेत माल खरीदने वाला अरेस्ट - अरूण नेताम निवासी बरदेभाठा कांकेर

कांकेर पुलिस ने लाखों की चोरी का खुलासा किया है. तीन महीने पहले हुई इस चोरी में 4 लाख 50 रुपए के जेवर और नकदी चोरी कर लिए थे. पुलिस ने चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनसे माल भी बरामद किया है. आरोपियों ने सूने मकान को निशाना बनाया था. लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Kanker crime news
कांकेर में लाखों की चोरी का खुलासा
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 3:48 PM IST

कांकेर पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा

कांकेर: शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी की थी. तीन महीने पहले लाखों रुपए के जेवर औ नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था. इस मामले में कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर माल जब्त किया है.

कब हुई थी चोरी : 19 अक्टूबर को शिक्षा विभाग के बाबू अरूण नेताम निवासी बरदेभाठा कांकेर के सूने मकान का ताला तोड़ कर 4.50 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नकदी की चोरी हुई थी. चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर के अलमारी और अन्य जगहों पर रखे सोने, चांदी समेत नकदी रकम की चोरी की थी. जिसकी कुल कीमत 4 लाख 51 हजार से अधिक थी. चोरों ने चोरी के सामान को एक अन्य आरोपी को 1 लाख रुपये में बेच दिया था. मिली रकम से चोरों ने शराब खोरी की. लेकिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ये भी पढ़ें- कांकेर में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला


कौन है आरोपी : पकड़े गए चोर शिवा बाल्मिकी और मितेश चौहान टिकरापारा के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी शिवा आदतन चोर है. जिसके नाम शहर के कई स्थानों में चोरी के मामले दर्ज है. वहीं नीरज कुमार गंजीर अलबेलापारा निवासी चोरी के माल को खरीदने वाला आरोपी है. चोरी के आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2021 में 65 प्रकरण दर्ज किया गया .जिसमें से 15 प्रकरणों का निराकरण किया गया है. चोरी की 65.57 प्रतिशत राशि चोरी के आरोपियों से बरामद की गई. वर्ष 2022 में 64 प्रकरण दर्ज किया गया. जिसकी 59.07 प्रतिशत राशि चोरी के आरोपियों से बरामद किया गया है.

कांकेर में बीते कई महीनों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन बावजूद इसके चोरों के हौसले बुलंद हैं.

कांकेर पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा

कांकेर: शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी की थी. तीन महीने पहले लाखों रुपए के जेवर औ नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था. इस मामले में कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर माल जब्त किया है.

कब हुई थी चोरी : 19 अक्टूबर को शिक्षा विभाग के बाबू अरूण नेताम निवासी बरदेभाठा कांकेर के सूने मकान का ताला तोड़ कर 4.50 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नकदी की चोरी हुई थी. चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर के अलमारी और अन्य जगहों पर रखे सोने, चांदी समेत नकदी रकम की चोरी की थी. जिसकी कुल कीमत 4 लाख 51 हजार से अधिक थी. चोरों ने चोरी के सामान को एक अन्य आरोपी को 1 लाख रुपये में बेच दिया था. मिली रकम से चोरों ने शराब खोरी की. लेकिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ये भी पढ़ें- कांकेर में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला


कौन है आरोपी : पकड़े गए चोर शिवा बाल्मिकी और मितेश चौहान टिकरापारा के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी शिवा आदतन चोर है. जिसके नाम शहर के कई स्थानों में चोरी के मामले दर्ज है. वहीं नीरज कुमार गंजीर अलबेलापारा निवासी चोरी के माल को खरीदने वाला आरोपी है. चोरी के आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2021 में 65 प्रकरण दर्ज किया गया .जिसमें से 15 प्रकरणों का निराकरण किया गया है. चोरी की 65.57 प्रतिशत राशि चोरी के आरोपियों से बरामद की गई. वर्ष 2022 में 64 प्रकरण दर्ज किया गया. जिसकी 59.07 प्रतिशत राशि चोरी के आरोपियों से बरामद किया गया है.

कांकेर में बीते कई महीनों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन बावजूद इसके चोरों के हौसले बुलंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.