कांकेर: शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों से उठने वाली धूल ने शहवासियों का जीना मुहाल कर दिया है. बार-बार गुहार के बाद भी जब कोई फायदा नहीं हुआ, तो वो खुद सफाई के लिए सड़कों पर उतर आए.
दरअसल, शहरवासी यहां पर उठने वाले धूल के गुबारों से परेशान हो गए थे. उन्होंने इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से भी की, लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये को देखकर शहर के युवाओं ने इस समस्या से निजात पाने के लिए खुद ही शहर की सड़कों पर रोजाना झाड़ू लगाकर प्रशासन को आईना दिखाने का फैसला किया है.
15 अक्टूबर के बाद सड़कों की मरम्मत
जिला प्रशासन बस एक ही रट लागए बैठा है कि 15 अक्टूबर के बाद सड़कों की मरम्मत शुरू की जाएगी, लेकिन इसमें अभी लगभग एक महीने का समय है, जिस तरह से शहर के हालात के उससे इस एक महीने में सैकड़ों लोग धूल के कारण बीमार पड़ सकते हैं.
पढ़ें- कांकेरः इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए पालिका ने गुमटियों को हटाने का दिया नोटिस
युवा रोज लगाएंगे झाड़ू, ताकि न हो परेशानी
युवाओं ने बैठक आयोजित कर इस बात का फैसला किया है कि रोज सुबह शहर के घड़ी चौक से दुधावा चौक तक झाड़ू लगाएंगे ताकि धूल से लोगों को निजात मिल सके. युवा अमन खटवानी ने कहा कि युवा वर्ग अपने शहरवासियों के लिए यह कार्य करने जा रहा है. हम किसी का न विरोध करेंगे और न ही कोई प्रदर्शन करेंगे.