ETV Bharat / state

कांकेर : जर्जर सड़क पर रोजाना झाड़ू लगाएंगे युवा, प्रशासन को दिखाएंगे आईना - cleanliness of roads by youth

शांति आंदोलन के नाम से युवा शहर में बिना किसी शोर-शराबे के सड़कों पर झाड़ू लागकर आंदोलन करेंगे और सड़कों की मरम्मत का काम जब तक शुरू नहीं हो जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

लोगों ने खुद ही उठाया सफाई का बीड़ा
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 8:35 PM IST

कांकेर: शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों से उठने वाली धूल ने शहवासियों का जीना मुहाल कर दिया है. बार-बार गुहार के बाद भी जब कोई फायदा नहीं हुआ, तो वो खुद सफाई के लिए सड़कों पर उतर आए.

जर्जर सड़क पर रोजाना झाड़ू लगाएंगे युवा

दरअसल, शहरवासी यहां पर उठने वाले धूल के गुबारों से परेशान हो गए थे. उन्होंने इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से भी की, लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये को देखकर शहर के युवाओं ने इस समस्या से निजात पाने के लिए खुद ही शहर की सड़कों पर रोजाना झाड़ू लगाकर प्रशासन को आईना दिखाने का फैसला किया है.

15 अक्टूबर के बाद सड़कों की मरम्मत
जिला प्रशासन बस एक ही रट लागए बैठा है कि 15 अक्टूबर के बाद सड़कों की मरम्मत शुरू की जाएगी, लेकिन इसमें अभी लगभग एक महीने का समय है, जिस तरह से शहर के हालात के उससे इस एक महीने में सैकड़ों लोग धूल के कारण बीमार पड़ सकते हैं.

पढ़ें- कांकेरः इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए पालिका ने गुमटियों को हटाने का दिया नोटिस

युवा रोज लगाएंगे झाड़ू, ताकि न हो परेशानी
युवाओं ने बैठक आयोजित कर इस बात का फैसला किया है कि रोज सुबह शहर के घड़ी चौक से दुधावा चौक तक झाड़ू लगाएंगे ताकि धूल से लोगों को निजात मिल सके. युवा अमन खटवानी ने कहा कि युवा वर्ग अपने शहरवासियों के लिए यह कार्य करने जा रहा है. हम किसी का न विरोध करेंगे और न ही कोई प्रदर्शन करेंगे.

कांकेर: शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों से उठने वाली धूल ने शहवासियों का जीना मुहाल कर दिया है. बार-बार गुहार के बाद भी जब कोई फायदा नहीं हुआ, तो वो खुद सफाई के लिए सड़कों पर उतर आए.

जर्जर सड़क पर रोजाना झाड़ू लगाएंगे युवा

दरअसल, शहरवासी यहां पर उठने वाले धूल के गुबारों से परेशान हो गए थे. उन्होंने इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से भी की, लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये को देखकर शहर के युवाओं ने इस समस्या से निजात पाने के लिए खुद ही शहर की सड़कों पर रोजाना झाड़ू लगाकर प्रशासन को आईना दिखाने का फैसला किया है.

15 अक्टूबर के बाद सड़कों की मरम्मत
जिला प्रशासन बस एक ही रट लागए बैठा है कि 15 अक्टूबर के बाद सड़कों की मरम्मत शुरू की जाएगी, लेकिन इसमें अभी लगभग एक महीने का समय है, जिस तरह से शहर के हालात के उससे इस एक महीने में सैकड़ों लोग धूल के कारण बीमार पड़ सकते हैं.

पढ़ें- कांकेरः इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए पालिका ने गुमटियों को हटाने का दिया नोटिस

युवा रोज लगाएंगे झाड़ू, ताकि न हो परेशानी
युवाओं ने बैठक आयोजित कर इस बात का फैसला किया है कि रोज सुबह शहर के घड़ी चौक से दुधावा चौक तक झाड़ू लगाएंगे ताकि धूल से लोगों को निजात मिल सके. युवा अमन खटवानी ने कहा कि युवा वर्ग अपने शहरवासियों के लिए यह कार्य करने जा रहा है. हम किसी का न विरोध करेंगे और न ही कोई प्रदर्शन करेंगे.

Intro:कांकेर - शहर की जर्जर हो चुकी सड़को के उड़ रही भारी धूल से शहरवसियो का जीना बेहाल हो चुका है लेकिन प्रशासन सिर्फ सड़को की जल्द मरम्मत का आश्वासन देकर ही अपना काम चला रहा है , शहर के युवाओ ने इस समस्या से निजात पाने पर खुद ही शहर की सड़कों पर रोजाना झाड़ू लगाकर प्रशासन को आइना दिखाने का फैसला किया है । युवा अब रोज़ सुबह 10 बजे से 11 बजे तक अधिकारियों के दफ्तर जाने के समय पर शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाकर उन्हें आईना दिखाने का कार्य करेंगे । युवाओ ने बैठक आयोजित कर अपने शहर को धूल मुक्त करने की जिम्मेदारी खुद उठाने का फैसला किया है ।


Body:बारिश के दौरान शहर की सड़कें बुरी तरह जर्जर हो चुकी है , पिछले 3 से 4 सालो से सड़कों की मरम्मत नही होने से सड़कों का हाल पहले ही बेहाल था लेकिन बारिश के बाद अब ये सड़के चलने योग्य ही नही बची है , भारी वाहनों के गुजरने से धूल गुब्बार लोगो के सामने आ जाता है , जिससे लोगो को भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है, धूल की वजह से लोगो को सांस सबंधी बीमारी का भी खतरा बढ़ चुका है , लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने इससे निजात के लिए कोई कदम नही उठाये है ।

15 अक्टूबर के बाद सड़को की मरम्मत
जिला प्रशासन बस एक ही रट लागये बैठा है कि 15 अक्टूबर के बाद सड़को की मरम्मत शूरु की जाएगी, लेकिन इसमें अभी लगभग एक महीने का समय है , लेकिन जिस तरह से शहर के हालात के उससे इस एक महीने में सैकड़ों लोग धूल के कारण बीमार पड़ सकते है ।


जनप्रतिनिधियो की उदासीनता बरकरार
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता हमेशा की तरह बरकरार है ,सत्ता धारी पार्टी के विधायक होने के बाद भी शिशुपाल शोरी प्रशासन से काम नही करवा पा रहे है , बल्कि खुद ही चेतवानी रैली , सड़को पर गड्ढे भरना का कार्य कर विपक्ष की जैसे हरकते करते नज़र आ रहे है, तो वही सासंद महोदय चुनाव जीतने के बाद अब तक शहर की जनता के बीच बहुत कम ही नज़र आये है ।

युवाओ ने रात में ही निकाली जागरूकता रैली

बैठक के बाद युवाओ ने शहर के मुख्यमार्ग में जागरूकता रैली निकाल लोगो से शहर की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी सड़क के आंदोलन से जुड़ने की अपील की , शान्ति आंदोलन के नाम से युवा शहर में बिना किसी शोर-शराबे के सड़को पर झाड़ू लागकर आन्दोलन करेंगे और सड़को की मरम्मत का काम जब तक शुरू नही हो जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा ।



Conclusion:युवा रोज़ लगाएंगे झाड़ू, ताकि ना हो दिक्कते
युवाओ ने बैठक आयोजित कर इस बात का फैसला किया है कि रोज़ सुबह शहर के घड़ी चौक से दुधावा चौक तक झाड़ू लगाएंगे ताकि धुल से लोगो को निजात मिल सके । युवा अमन खटवानी ने कहा कि युवा वर्ग अपने शहरवासियो के लिए यह कार्य करने जा रहा है, हम किसी का ना विरोध करेंगे और ना ही कोई प्रदर्शन करेंगे ।

बाइट- अमन खटवानी युवा
Last Updated : Sep 21, 2019, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.