कांकेर: पूरे बस्तर अंचल में हरा सोना यानी तेंदूपत्ता की तोड़ाई जल्द शुरू होने वाली है. वन विभाग की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. बता दें कि इस साल तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा चार हजार तय किया गया है.
पूरे बस्तर में तेंदूपत्ता तोड़ाई को लेकर ग्रामीण बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कांकेर जिले के तीनों वन मंडल मे 141 समितियों की ओर से दो लाख 88 हजार 8 सौ मानक बोरा खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं इस साल हरा सोना के संग्रहण पर कोरोना का संकट पड़ सकता है. इसको लेकर विभाग सावधानी बरत रहा है.
वन मंडल अधिकारी अरविंद पीएम ने दी जानकारी
तेंदूपत्ता संग्रहण का काम अप्रैल महीने के अखिरी हफ्ते तक शुरू हो सकता है. वन मंडल अधिकारी अरविंद पीएम ने बताया कि लगभग सभी का ठेका हो चुका है. अधिकतर ठेकेदार अन्य राज्यों से आते हैं, जिसको लेकर सावधानी बरती जा रही है. ठेकेदार पहले मजदूर लेकर आते थे, लेकिन इस बार सभी ठेकेदारों को सचेत किया गया है कि अपने साथ सिर्फ एक-दो लोगों को ही लेकर आएं और पूरी जांच और इजाजत के बाद ही आएं. साथ ही बाकी स्थानीय लोगों के साथ ही अपना काम खत्म करेंगे.
ग्रामीणों के लिए बनेगा वरदान
कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों ग्रामीणों के आय के साधन लगभग बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में तेंदूपत्ता ग्रामीणों के आय का साधन बनेगा और उनके लिए इस संकट की घड़ी में वरदान साबित होगा. तेंदूपत्ता बस्तर अंचल के ग्रामीणों के लिए हमेशा से आय का प्रमुख साधनों में रहा है.