कांकेर: कोरोना वायरस के चलते सभी अनिवार्य सेवा के अधिकारी और कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. इसी बीच बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने को लेकर अंतागढ़ की नायब तहसीलदार सतरूपा साहू को कलेक्टर केएल चौहान ने निलंबित कर दिया है.
सतरूपा साहू 19 मार्च से 30 मार्च तक बिना अनुमति अंतागढ़ मुख्यालय से नदारद थी. कलेक्टर ने उन्हें कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अखिलेश कुमार ध्रुव को अन्तागढ़ का प्रभारी नायब तहसीलदार नियुक्त किया गया है.
बता दें कि गुरुवार को बिना अनुमति ड्यूटी से नदारद रहने के कारण अंतागढ़ और पखांजुर के नगर पंचायत सीएमओ को नगरीय प्रशासन की ओर से निलंबित किया गया था.