ETV Bharat / state

पंखाजूर: पश्चिमी भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में घुसा 22 हाथियों का दल

पश्चिमी भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में बीती रात करीब 12 बजे हाथियों के एक दल देखा गया है. करीब 22 हाथियों का एक दल जंगल में एक साथ घूमते देखा गया है. सूचना मिलते ही भानुप्रतापपुर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जंगल में हाथियों पर निगरानी रखे हुए हैं.

22 elephant in Bhanupratappur forest area in pankhanjur
पंखाजूर में हाथी
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:45 PM IST

पंखाजूर: पश्चिमी भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में बीती रात करीब 12 बजे हाथियों के एक दल देखा गया है. करीब 22 हाथियों का एक दल जंगल में एक साथ घूमते देखा गया है. ग्रामीणों ने हाथियों के दल को देख वन विभाग को सूचित किया है. सूचना मिलते ही भानुप्रतापपुर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जंगल में हाथियों पर निगरानी रखे हुए हैं.

पश्चिमी भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में घुसा 22 हाथियों का दल

भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में पहली बार हाथियों को देखा गया है. जानकारी के मुताबिक भानुप्रतापपुर तहसील के कच्चे साल्हे इलाके के जंगल में लगभग 22 हाथियों का एक दल देखा गया है. वन विभाग का अमला जंगली हाथियों की निगरानी कर रहे हैं. बीती रात हाथियों के दल ने कच्चे साल्हे गांव में किसानों की धान और मक्के की फसल को तबाह कर दिया है. हाथियों के दल को भानुप्रतापपुर के जंगलों में घुसने से क्षेत्र के किसान फसलों को लेकर चिंतित हैं.

पढ़ें- लकड़ी लाने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचला, मौके पर मौत

पश्चिमी वन मंडल भानुप्रतापपुर के जंगलों से पश्चिमी वन परिक्षेत्र कापसी रेंज से जुड़ा हुआ है. छत्तीसगढ़ के कई जिले से रोजाना हाथियों द्वारा खेत खलिहान में तबाही मचाने की खबर से परलकोट क्षेत्र के किसान डर रहे हैं. परलकोट से लगभग 40 किलोमीटर दूर भानुप्रतापपुर के जंगलों में हाथियों का दल देखा जाना परलकोट के लिए अनहोनी का संकेत है.

पश्चिमी वन परिक्षेत्र कापसी रेंज के रेंजर दिनेश तिवारी के मुताबिक पश्चिमी वन परिक्षेत्र के खैरकट्टा इलाके की जंगलों में कापसी वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों को जंगलों की निगरानी के लिए तैनात किया गया है. वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा खैरकट्टा इलाके के गांवों में हाथियों के दल के आने की खबर ग्रामीणों को दिया गया है. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को बताया गया है कि हाथियों का एक 22 सदस्यीय दल भानुप्रतापुर के कच्चे सल्हे गांव के जंगलों के रास्ते खैरकट्टा इलाके की जंगलों में आ सकता है.

पंखाजूर: पश्चिमी भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में बीती रात करीब 12 बजे हाथियों के एक दल देखा गया है. करीब 22 हाथियों का एक दल जंगल में एक साथ घूमते देखा गया है. ग्रामीणों ने हाथियों के दल को देख वन विभाग को सूचित किया है. सूचना मिलते ही भानुप्रतापपुर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जंगल में हाथियों पर निगरानी रखे हुए हैं.

पश्चिमी भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में घुसा 22 हाथियों का दल

भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में पहली बार हाथियों को देखा गया है. जानकारी के मुताबिक भानुप्रतापपुर तहसील के कच्चे साल्हे इलाके के जंगल में लगभग 22 हाथियों का एक दल देखा गया है. वन विभाग का अमला जंगली हाथियों की निगरानी कर रहे हैं. बीती रात हाथियों के दल ने कच्चे साल्हे गांव में किसानों की धान और मक्के की फसल को तबाह कर दिया है. हाथियों के दल को भानुप्रतापपुर के जंगलों में घुसने से क्षेत्र के किसान फसलों को लेकर चिंतित हैं.

पढ़ें- लकड़ी लाने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचला, मौके पर मौत

पश्चिमी वन मंडल भानुप्रतापपुर के जंगलों से पश्चिमी वन परिक्षेत्र कापसी रेंज से जुड़ा हुआ है. छत्तीसगढ़ के कई जिले से रोजाना हाथियों द्वारा खेत खलिहान में तबाही मचाने की खबर से परलकोट क्षेत्र के किसान डर रहे हैं. परलकोट से लगभग 40 किलोमीटर दूर भानुप्रतापपुर के जंगलों में हाथियों का दल देखा जाना परलकोट के लिए अनहोनी का संकेत है.

पश्चिमी वन परिक्षेत्र कापसी रेंज के रेंजर दिनेश तिवारी के मुताबिक पश्चिमी वन परिक्षेत्र के खैरकट्टा इलाके की जंगलों में कापसी वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों को जंगलों की निगरानी के लिए तैनात किया गया है. वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा खैरकट्टा इलाके के गांवों में हाथियों के दल के आने की खबर ग्रामीणों को दिया गया है. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को बताया गया है कि हाथियों का एक 22 सदस्यीय दल भानुप्रतापुर के कच्चे सल्हे गांव के जंगलों के रास्ते खैरकट्टा इलाके की जंगलों में आ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.