ETV Bharat / state

कांकेर प्रशासन ने गठित की टीम, जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा राशन - ration provided to labours in kanker

कांकेर प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए टीम गठित की है. ये टीम शहर के हर वार्ड में जाकर लोगों तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है.

team providing ration
राशन बांटती टीम
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 11:34 AM IST

कांकेर: कोरोना वायरस के चलते लगे 21 दिन के लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए प्रशासन ने स्पेशल टीम गठित की है. ये टीम शहर के हर वार्ड में लोगों तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है. कलेक्टर केएल चौहान ने कालाबाजारी रोकने के लिए किराना दुकानों में लिस्ट चस्पा करने का आदेश जारी किया है, ताकि लोगों को सही दाम में सामान मिल सके.

जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा राशन

लॉकडाउन के कारण मजदूर तबके के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. जिनकी कमाई बंद हो जाने से दो टाइम के खाने पर भी आफत आ गई है, ऐसे में प्रशासन इनकी पूरी सहायता कर रहा है. प्रशासन ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की और उनके तक पहुंचने के लिए टीम गठित की. ये टीम हर गली-मोहल्ले जाकर जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कर रही है.

दुकानदार नहीं कर सकेंगे कालाबाजारी

इसके अलावा प्रशासन ने किराना दुकानों में रेट लिस्ट लगाने को कहा है, ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी दुकानदार ज्यादा दाम में सामान बेचकर लोगों का फायदा न उठा सके. कलेक्टर के.एल चौहान ने बताया कि प्रशासन इस बात को लेकर पूरी सख्ती बरत रहा है कि सामानों की कालाबाजारी न हो. इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और प्रशासन की टीम इस पर नजर बनाए हुए है.

प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने लोगों से यह भी अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई ऐसा परिवार है, जिन्हें राशन या किसी अन्य तरह की मदद की जरूरत है, तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें.

कांकेर: कोरोना वायरस के चलते लगे 21 दिन के लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए प्रशासन ने स्पेशल टीम गठित की है. ये टीम शहर के हर वार्ड में लोगों तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है. कलेक्टर केएल चौहान ने कालाबाजारी रोकने के लिए किराना दुकानों में लिस्ट चस्पा करने का आदेश जारी किया है, ताकि लोगों को सही दाम में सामान मिल सके.

जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा राशन

लॉकडाउन के कारण मजदूर तबके के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. जिनकी कमाई बंद हो जाने से दो टाइम के खाने पर भी आफत आ गई है, ऐसे में प्रशासन इनकी पूरी सहायता कर रहा है. प्रशासन ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की और उनके तक पहुंचने के लिए टीम गठित की. ये टीम हर गली-मोहल्ले जाकर जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कर रही है.

दुकानदार नहीं कर सकेंगे कालाबाजारी

इसके अलावा प्रशासन ने किराना दुकानों में रेट लिस्ट लगाने को कहा है, ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी दुकानदार ज्यादा दाम में सामान बेचकर लोगों का फायदा न उठा सके. कलेक्टर के.एल चौहान ने बताया कि प्रशासन इस बात को लेकर पूरी सख्ती बरत रहा है कि सामानों की कालाबाजारी न हो. इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और प्रशासन की टीम इस पर नजर बनाए हुए है.

प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने लोगों से यह भी अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई ऐसा परिवार है, जिन्हें राशन या किसी अन्य तरह की मदद की जरूरत है, तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.