ETV Bharat / state

कांकेर में शिक्षक की बड़ी लापरवाही, जमीन पर पड़ा मिला राष्ट्रीय ध्वज - शिक्षक की लापरवाही

शासकीय प्राथमिक शाला बैकुंठपुर में शिक्षक की लापरवाही के कारण स्कूल में झंडा नहीं फहराया गया है.

स्कूल के बाहर खड़े बच्चे
स्कूल के बाहर खड़े बच्चे
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 4:42 PM IST

कांकेर: पखांजूर के शासकीय प्राथमिक शाला बैकुंठपुर में शिक्षक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां खबर लिखे जाने तक स्कूल में झंडा नहीं फहराया गया है. वहीं स्कूल कैंपस की जमीन पर राष्ट्रीय ध्वज पड़ा मिला. मामले में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सर्फे ने कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षक को सस्पेंड करने की बात कही है.

आरोप है कि शिक्षक सुनील करवाल और शिक्षिका नीलू तिग्गा पिछले 15-20 दिनों से स्कूल में ताला लगाकर नहीं आ रहे हैं और शासकीय अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं है जबकि 8-10 स्कूलों को लेकर संकुल समन्वयक की नियुक्ति की जाती है. संकुल समन्वयक का काम होता है कि इस नजर रखे कि कब कौन से स्कूल में शिक्षक है और कब नहीं, लेकिन लापरवाह शिक्षक के साथ संकुल समन्वयक भी उदासीन हैं.

स्कूल में नहीं किया गया ध्वजरोहण
ग्रामीण का कहना है कि शिक्षक सुनील करवाल से सभी बहुत परेशान हैं. वह हमेशा शराब पीकर स्कूल में आता है और पिछले 15-20 दिनों से स्कूल नहीं आया है. गावं के बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं, लेकिन ताला लगे होने के कारण वापस घर लौट जाते हैं. ग्रामीणों ने कई बार इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दी है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि संकुल समन्वयक कभी स्कूल का दौरा करने नहीं आते हैं. गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल आकर भी ध्वजरोहण नहीं करना बड़ी लापरवाही है.

इस संबंध में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सर्फे ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना गलत है. उन्होंने कहा कि हम दूसरे शिक्षकों को भेजकर ध्वजरोहण करवाता हूं.

Intro:ऐंकर - पखांजूर क्षेत्र में 26 जनवरी को शा.प्र.शाळा बैकुंठपुर(पीव्ही 20)के स्कुल प्रगान में जमीन पे पड़ा राष्ट्रीयध्वज शिक्षक की लापरवाही को उजागर करता हैं ज्ञात हो की पीव्ही नं. 20 के शा.प्र.शाळा में आज 26 जनवरी को ध्वजरोहण नहीं हुआ भारतीय झंडे को जिस दिन पूरा देश सलामी देते हो वही बैकुंठपुर स्कुल प्रांगन में पड़ा था मामले की पतासाजी की गई तो पाता चला शिक्षक सुनील करवाल और शिक्षिका नीलू तिग्गा पिछले 15-20 दिनों से स्कुल में ताला जड़कर आराम फरमा रहे हैं और शासकीय अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी जबकि 8-10 स्कुलो को लेकर संकुल समन्वयक की नियुक्ति की जाती हैं उनका कर्तव्य बनता हैं कब कौन से स्कुल में शिक्षक की अनुपस्तिथि हैं मगर लापरवाह शिक्षक के साथ संकुल समन्वयक भी बैठे बैठे शासकीय रुपयों का मजा ले रहे हैं ग्रामीण निरंजन सरकार देवदास हालदार सुधीर सम्माधार तरुण हालदार मराई मंडल कालाचान जोगेंद्र बैरागी सहदेव सेन प्रशांतो घोष विकास मजुमदार हरिदार मजुमदार आशा मिस्त्री सुजाता मजुमदार कविता गाइन जयंती गाइन ने बतलाई शिक्षक सुनील करवाल से हम ग्रामीण काफी परेशांन हैं हमेशा शराब पीकर स्कुल आते हैं पिछले 15-20 दिनों से स्कुल नहीं आये गेट में ताला लगा हैं रोज गावं के बच्चे स्कुल के सामने से होकर मास्टर का इन्तेजार कर घर चले जाते हैं कई बार ग्राम पंचायत के सचिव को इसकी जानकारी दी ! की उच्य अधिकारी को अवगत करवाए मगर कोई सुनने बाला नहीं हैं यह तक संकुल समन्वयक भी कभी स्कुलो का दौरा करने नहीं आते हैं आज भी 26 जनवरी के दिन शिक्षक स्कुल आकर ध्वजरोहन करना उचित नहीं समझा इतनी बड़ी लापरवाही के बाद अगर उच्य अधिकारियो द्वारा कड़ी कारवाही नहीं की जाये तो उनका हौसला बुलंद होना लाजमी हैं ! Body:इस संम्बंध में कोयलीबेड़ा ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सर्फे ने बतलाया राष्ट्रीयध्वज का अपमान करना गलत हैं मैं तत्काल अन्य शिक्षक को भेजकर ध्वजरोहण करवाता हूँ और संम्बंधित शिक्षक को तत्काल सस्पेंड करने का कारवाही करता हूँ !Conclusion:बाइट - निरंजन सरकार(ग्रामीण )टीशर्ट पहने हैं

बाइट - किशोर हालदार(ग्रामीण)टोपी पहने है

बाइट - कबिता बैरागी(ग्रामीण)साड़ी पहनी हैं

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.