कांकेर : दुर्गूकोंदल स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) की छात्राएं 70 किलोमीटर बस का सफर तय करके जिला मुख्यालय पहुंची.जहां उन्होंने Collector Priyanka Shukla से स्कूल की शिक्षिका की शिकायत की है. छात्राओं के मुताबिक स्कूल शिक्षिका छात्राओं के कैरेक्टर पर सवाल उठा रही है. शिक्षिका छात्राओं के लेगिस पहनने और चोटी ना बनाकर आने पर भी टिप्पणी करती है. विरोध करने पर शिक्षिका ने कई बार छात्राओं के अंगों को लेकर भी काफी कुछ कहा है. जिसे लेकर सभी छात्राओं ने शिक्षिका के खिलाफ मोर्चा खोला और कलेक्टर से शिकायत की है.
क्या है शिक्षिका का कहना : पूरे मामले में सरकारी स्कूल की शिक्षिका का कहना ( teacher told allegations baseless) है कि '' बीते 3 जनवरी को प्रार्थना के दौरान बच्चों को अनुशासन में रहने को कहा गया था. स्कूल में 40 से 45 बच्चे अध्यनरत है. लेकिन सिर्फ 6 बच्चों ने शिकायत किया है. मैं सारे बच्चों को अनुशासन के तहत लेगीस पहनने और चोटी बनाने की बात कहती हूं. हालांकि स्कूली यूनिफॉर्म में सिर्फ स्कर्ट पहनना है लेकिन एक टीचर होने के नाते बच्चों से लेगिंस पहनने को कहती थी. आज बच्चों के परिजन स्कूल आए हैं. उनके साथ प्रिंसपल की मौजूदगी में बातचीत चल रही है. बच्चे जो शिकायत में आरोप लगा रहे है वो सब निराधार है. मैंने सारे स्कूली बच्चों को अनुशासन में रहने को कहा था मेरी जिम्मेदारी है स्कूल के सारे बच्चो को अनुशासन सिखाऊं, वैसे भी जो बच्चे शिकायत किए हैं वो मेरे क्लास के बच्चे नहीं हैं.''
ये भी पढ़ें- कांकेर की लड़कियों के आगे झुका प्रशासन
स्कूल में हुई बैठक : इधर स्कूल की छात्राएं शिक्षिका की शिकायत करने के लिए कलेक्टर दफ्तर पहुंचीं.वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर मीटिंग ली Parents meeting in Durgukondal school है. वहीं जब प्रिंसिपल से स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चों को जिला मुख्यालय भेजे जाने की बात पूछी गई तो सभी ने जानकारी होने की बात कही है.