ETV Bharat / state

कांकेर: महिला में मिले कोरोना के लक्षण, पति और 2 बच्चे आइसोलेट - पति और 2 बच्चे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

पखांजूर इलाके में एक महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद महिला समेत उसके पति और 2 बच्चों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

symptoms-of-corona-virus-found-in-26-year-old-woman-in-kanker
महिला समेत पति और 2 बच्चे आइसोलेट
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 6:34 PM IST

कांकेर: पखांजूर में 26 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक महिला 20 मार्च को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से पखांजूर पहुंची थी. उसके बाद उसने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख पखांजूर सिविल अस्पताल में संपर्क किया, जिसके बाद सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनको कम से कम 15 दिन तक घर में रहने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि आपको 15 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने को भी कहा.

महिला में मिले कोरोना के लक्षण

दंपति ने चिकित्सकों की बात मानकर घर पर ही आइसोलेट होना जरूरी समझा, लेकिन 11 दिन बीतने के बाद महिला की तबीयत बीती रात बिगड़ने लगी. उसे खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें पखांजूर सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया. साथ ही उनके पति और दो बच्चों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए कांकेर या रायपुर एम्स भेजा जा सकता है.

रिपोर्ट आने के बाद होगा कन्फर्म

सिविल अस्पताल पखांजूर के डॉक्टर पीयूष सिंह ने बताया कि 'अभी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. जब तक रायपुर एम्स से इनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक हमइन्हें साधारण सर्दी, खांसी और वायरल फीवर के रूप में देख सकते हैं'.

symptoms-of-corona-virus-found-in-26-year-old-woman-in-kanker
महिला समेत पति और 2 बच्चे आइसोलेट

ग्रामीणों ने गांव वाले सभी रास्तों को किया ब्लॉक

बता दें कि वर्तमान में हर एक पंचायत में स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगातार दौरा कर रहे हैं. ग्राम पंचायत के सभी पंचायत जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी भी सचेत हैं कि बाहर से कोई भी व्यक्ति गांव में प्रवेश न करें, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण यहां न फैल पाए.

कांकेर: पखांजूर में 26 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक महिला 20 मार्च को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से पखांजूर पहुंची थी. उसके बाद उसने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख पखांजूर सिविल अस्पताल में संपर्क किया, जिसके बाद सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनको कम से कम 15 दिन तक घर में रहने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि आपको 15 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने को भी कहा.

महिला में मिले कोरोना के लक्षण

दंपति ने चिकित्सकों की बात मानकर घर पर ही आइसोलेट होना जरूरी समझा, लेकिन 11 दिन बीतने के बाद महिला की तबीयत बीती रात बिगड़ने लगी. उसे खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें पखांजूर सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया. साथ ही उनके पति और दो बच्चों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए कांकेर या रायपुर एम्स भेजा जा सकता है.

रिपोर्ट आने के बाद होगा कन्फर्म

सिविल अस्पताल पखांजूर के डॉक्टर पीयूष सिंह ने बताया कि 'अभी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. जब तक रायपुर एम्स से इनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक हमइन्हें साधारण सर्दी, खांसी और वायरल फीवर के रूप में देख सकते हैं'.

symptoms-of-corona-virus-found-in-26-year-old-woman-in-kanker
महिला समेत पति और 2 बच्चे आइसोलेट

ग्रामीणों ने गांव वाले सभी रास्तों को किया ब्लॉक

बता दें कि वर्तमान में हर एक पंचायत में स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगातार दौरा कर रहे हैं. ग्राम पंचायत के सभी पंचायत जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी भी सचेत हैं कि बाहर से कोई भी व्यक्ति गांव में प्रवेश न करें, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण यहां न फैल पाए.

Last Updated : Apr 1, 2020, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.