कांकेर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अब माहौल बनने लगा है. जिला पंचायत सदस्य के लिए रैलियों के साथ नामांकन जमा करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. वहीं सरपंच और जनपद सदस्य के लिए भी नामांकन जमा होने लगें हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए अब तक 40 से ज्यादा फॉर्म बिक चुके हैं. वहीं सरपंच और पंच के लिए भी फॉर्म खरीदे जा रहे हैं.
जिला पंचयात सदस्य के लिए सबसे ज्यादा फॉर्म क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए बिके हैं. वहीं क्षेत्र क्रमांक 13 के लिए अब तक एक भी नामांकन फॉर्म नहीं खरीदा गया है. इसके अलावा क्षेत्र क्रमांक 12 से अब तक सिर्फ 1 नामांकन फॉर्म खरीदा गया है. ये दोनों ही सीट महिला के लिए आरक्षित है.
प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन शुरू
शहर के आस-पास वाले क्षेत्र के उम्मीदवारों ने रैलियों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन भरना भी शुरू कर दिया है. क्षेत्र क्रमांक 2 से हेमनारायण गजबल्ला ने शक्ति प्रदर्शन करते ुहए नामांकन दाखिल कर दिया गया है. हेमनारायण गजबल्ला कांग्रेस के नेता हैं. जो कि NSUI के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
अंतिम दिन उमड़ी भीड़
पंचायत चुनाव नामांकन के अंतिम दिन नामांकन जमा करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिन क्षेत्रों में फॉर्म की बिक्री कम हुई है उन क्षेत्रों के भी अंतिम दो दिनों में उम्मीदवार बढ़ सकते हैं.
बड़े नेताओं की नहीं दिख रही दिलचस्पी
पंचायत चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं की दिलचस्पी कम देखी जा रही है. जिसके कारण नगरीय निकाय चुनाव में अब तक अध्यक्ष पद के चुनाव के नहीं होने को माना जा रहा है. दोनों ही पार्टी के नेता अभी तक नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष के लिए जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं.