कांकेर: आमाबेड़ा क्षेत्र के गांव अर्रा में बेटे ने, घरेलू विवाद के चलते अपने ही पिता की लकड़ी से वार कर हत्या कर दी. मामला शनिवार रात का है. पुलिस ने घटना के बाद अपराध दर्ज कर लिया है. हत्या करने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया. आरोपी युवक की जोर शोर से तलाश की जा रही है.
साथ रखने की बात पर बेटे से हुआ विवाद: 15 अप्रैल की शाम सोनू यादव (52) अपनी भाभी के घर पहुंचा. वहां उसके बेटे मुकेश यादव (28) को अपने साथ रखने की बात को लेकर विवाद करने लगा. बात ज्यादा बढ़ने पर उसके ही बेटे मुकेश यादव ने पास में रखे लकड़ी के पीढ़ा से पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. इसके बाद गंभीर हालत में सोनू यादव को आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- बलौदाबाजार: घरेलू झगड़े से परेशान नाबालिग ने की शराबी पिता की हत्या
भाई को नहीं थी संतान, इसलिए साथ रहता था बेटा: पुलिस के मुताबिक "सोनू यादव के भाई और भाभी की कोई संतान नहीं थी. सोनू का बेटा मुकेश अपने बड़े माता पिता के साथ रहता था. इसी बात को लेकर सोनू यादव आए दिन अपनी भाभी से विवाद करता था. 15 अप्रैल की शाम भी इस बात को लेकर ही विवाद हुआ और मुकेश यादव ने नशे की हालत में अपने ही पिता की हत्या कर दी." आमाबेड़ा के थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया कि "मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही आरोपी बेटे के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है."