पखांजूर/कांकेर : स्वच्छता पखवाड़े के तहत पखांजूर में BSF की 121वीं बटालियन के जवानों ने मुख्य सड़क के किनारे पौधरोपण किया. जवानों ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूक किया. जवानों ने लोगों से पेड़-पौधों को न काटने और हर एक व्यक्ति को एक पौधा लगाने की अपील की.
पढ़ें: सरगुजाः सीतापुर में पलटी बस, करीब 9 यात्री घायल
जवानों ने लोगों से पौधा लगाने की अपील के साथ-साथ उसके विकसित होने तक उसकी देखभाल करने की भी बात कही. जवानों ने पौधरोपण से पहले गड्ढे खोदे और उसमें खाद, गोबर और मिट्टी को मिलकर फूल के पौधे लगाए.