कांकेर : सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए हुए 2 IED बरामद किए हैं. साथ ही बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर दोनों IED को ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.
दरअसल, ताडोकी थाने क्षेत्र के महुरपाठ के पास नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट किए थे, जिसकी सूचना मुखबिरों के जरिए सुरक्षा बल को मिली थी.
पढ़ें- कांकेर : आरएसएस कार्यकर्ता हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस ने किया इनाम घोषित
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल के जवानों ने सावधानीपूर्वक ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जवानों ने 5 और 3 किलो के दो IED बरामद किए और उन्हें ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.