ETV Bharat / state

कांकेर में पाइप बम निष्क्रिय करते वक्त जवान घायल, SP ने की पुष्टि - पाइप बम

Soldier Injured While Defusing Pipe Bomb कांकेर के कोयलीबेड़ा में पाइप बम निष्क्रिय करते समय एक जवान घायल हो गया है. जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. Kanker Naxal Incidents

Kanker Naxal Incidents
कांकेर में पाइप बम निष्क्रिय करते वक्त जवान घायल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2023, 3:51 PM IST

कांकेर : कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीडोबीर के जंगल में नक्सलियों के लगाए पाइप बम को डिस्पोज करते वक्त एक जवान घायल हो गया. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने इस घटना की पुष्टि की है. एसपी के मुताबिक कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीडोबीर जंगल क्षेत्र से आईईडी बरामद हुआ था. बम को डिफ्यूज करते समय आईईडी में लगा स्प्रिंटल जवान के कान के पास लगा है. घायल जवान का नाम जनकीराम दुग्गा है. जवान को मामूली चोट आई है. जवान पूरी तरह से सुरक्षित है.

ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर जवानों को कर रहे गुमराह : इस घटना से पहले भी नक्सलियों की नापाक करतूतें जिले में सामने आई हैं.जवानों को गुमराह करने के लिए नक्सली रोजाना नए तरीके इजाद कर रहे हैं.बीते दिनों छोटेबेठिया थाना के मारबेड़ा में नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए बैनर पोस्टर लगाया था.जिसके पास ही नक्सलियों ने ब्लूटूथ स्पीकर छोड़ा था. पहले तो जवानों को लगा कि ब्लूटूथ स्पीकर से कोई आईईडी कनेक्ट हो सकती है.इसलिए उसकी जांच करने में काफी समय लगा.लेकिन जब जवानों को ये पता चला कि ब्लूटूथ स्पीकर किसी से कनेक्ट नहीं है तो सभी के जान में जान आई.लेकिन इस स्पीकर से कुछ ही दूरी पर एक किलो का आईईडी नक्सलियों ने प्लांट कर रथा था.जिसे वक्त रहते जवानों ने निकालकर डिफ्यूज किया.

23 नवम्बर को कांकेर के पीव्ही 91 के पास चितरंजन नगर गांव में नक्सलियों ने जियो टावर में बैनर पोस्टर लगाए थे. लेकिन जब सुरक्षा बल के जवान यहां पहुंचे तो उन्हें वायर लगा एक डिवाइस दिखा. जो बाद में ब्लूटूथ स्पीकर निकला. लेकिन जांच करने पर आसपास की जगह में कोई आईईडी नहीं मिला.

विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सल हिंसा : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान 11 नक्सली वारदात देखने को मिली है. इस दौरान तीन बार नक्सल मुठभेड़ हुई.जिसमें एक जवान शहीद हुआ.वहीं 5 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. अब तक 1 एके 47, 11 आईईडी, एक देशी रॉकेट लॉन्चर बरामद हुए हैं.

कबीरधाम जिले में नक्सली फिर सक्रिय, पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए फेंके पर्चे
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक की खौफनाक साजिश, चुनाव के बाद नक्सल वारदात में आई तेजी, बस्तर में बढ़ा माओवादी उत्पात का ग्राफ
छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश डिकोड, मलकानगिरी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, सीरीज में 6 आईईडी मिले


कांकेर : कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीडोबीर के जंगल में नक्सलियों के लगाए पाइप बम को डिस्पोज करते वक्त एक जवान घायल हो गया. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने इस घटना की पुष्टि की है. एसपी के मुताबिक कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीडोबीर जंगल क्षेत्र से आईईडी बरामद हुआ था. बम को डिफ्यूज करते समय आईईडी में लगा स्प्रिंटल जवान के कान के पास लगा है. घायल जवान का नाम जनकीराम दुग्गा है. जवान को मामूली चोट आई है. जवान पूरी तरह से सुरक्षित है.

ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर जवानों को कर रहे गुमराह : इस घटना से पहले भी नक्सलियों की नापाक करतूतें जिले में सामने आई हैं.जवानों को गुमराह करने के लिए नक्सली रोजाना नए तरीके इजाद कर रहे हैं.बीते दिनों छोटेबेठिया थाना के मारबेड़ा में नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए बैनर पोस्टर लगाया था.जिसके पास ही नक्सलियों ने ब्लूटूथ स्पीकर छोड़ा था. पहले तो जवानों को लगा कि ब्लूटूथ स्पीकर से कोई आईईडी कनेक्ट हो सकती है.इसलिए उसकी जांच करने में काफी समय लगा.लेकिन जब जवानों को ये पता चला कि ब्लूटूथ स्पीकर किसी से कनेक्ट नहीं है तो सभी के जान में जान आई.लेकिन इस स्पीकर से कुछ ही दूरी पर एक किलो का आईईडी नक्सलियों ने प्लांट कर रथा था.जिसे वक्त रहते जवानों ने निकालकर डिफ्यूज किया.

23 नवम्बर को कांकेर के पीव्ही 91 के पास चितरंजन नगर गांव में नक्सलियों ने जियो टावर में बैनर पोस्टर लगाए थे. लेकिन जब सुरक्षा बल के जवान यहां पहुंचे तो उन्हें वायर लगा एक डिवाइस दिखा. जो बाद में ब्लूटूथ स्पीकर निकला. लेकिन जांच करने पर आसपास की जगह में कोई आईईडी नहीं मिला.

विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सल हिंसा : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान 11 नक्सली वारदात देखने को मिली है. इस दौरान तीन बार नक्सल मुठभेड़ हुई.जिसमें एक जवान शहीद हुआ.वहीं 5 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. अब तक 1 एके 47, 11 आईईडी, एक देशी रॉकेट लॉन्चर बरामद हुए हैं.

कबीरधाम जिले में नक्सली फिर सक्रिय, पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए फेंके पर्चे
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक की खौफनाक साजिश, चुनाव के बाद नक्सल वारदात में आई तेजी, बस्तर में बढ़ा माओवादी उत्पात का ग्राफ
छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश डिकोड, मलकानगिरी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, सीरीज में 6 आईईडी मिले


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.