कांकेर: छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस ने अपने तीस उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें कांकेर की तीनों सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कांग्रेस ने कर दी है. कांग्रेस और अंतागढ़ पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार बदले हैं. जबकि भानुप्रपातपुर में मौजूदा विधायक को कांग्रेस ने टिकट दिया है. कांकेर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक शिशुपाल सोरी का टिकट काट दिया है. उनके जगह पर शंकर धुर्वा को कांग्रेस ने टिकट दिया है.
शिशुपाल सोरी को शंकर धुर्वा ने पछाड़ा (Shankar Dhurva defeated Shishupal Sori in ticket race): शंकर धुर्वा ने शिशुपाल सोरी को टिकट की रेस में पछाड़ दिया है. शिशुपाल सोरी ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. लेकिन शंकर धुर्वा का ट्रैक रिकॉर्ड शिशुपाल सोरी पर भारी पड़ा. शंकर धुर्वा ने साल 2003 में बीजेपी के शासनकाल में कांकेर सीट पर जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक काबलियत का लोहा मनवाया था. उसके बाद से लगातार वह कांग्रेस के आला नेताओं की नजर में बने हुए थे. साल 2018 में उन्हें टिकट नहीं मिली. लेकिन वह जनता से संपर्क साधते रहे. इस बार फिर 23 की लड़ाई में कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है.
शंकर धुर्वा ने कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया: टिकट मिलने के बाद शंकर धुर्वा ने कांग्रेस आलाकमान का शुक्रिया जताया है. उन्होंने भूपेश सरकार की नीतियों की भी तारीफ की है. साथ ही विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही है. शंकर धुर्वा का दावा है कि राज्य सरकार की योजनाओं के बदौलत जनता की सोच बदली है. यहां विकास की राजनीति ने एंट्री ली है. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैं विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ूंगा.
कांकेर में शंकर धुर्वा Vs आशाराम नेताम: कांकेर में शंकर धुर्वा कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार हैं. जबकि बीजेपी की तरफ से आशाराम नेताम मैदान में हैं. शंकर धुर्वा ने कांकेर से कांग्रेस की जीत का दावा किया है. शंकर धुर्वा ने कहा कि मेरी सोच है जनता जनार्दन की जो उम्मीदें हैं उस पर मैं खरा उतरने की कोशिश करुंगा. गढ़िया नाला में बांध बनाने की मांग जोर शोर से की जा रही है. उसे पूरा करने का वादा शंकर धुर्वा कर रहे हैं.