कांकेर: हरिहरपुर से ढोरकट्टा मार्ग का चौड़ीकरण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. सड़क के दोनों हिस्सों की खुदाई और निर्माण कार्य कछुए की गति से होने के कारण आवाजाही में दिक्कत हो रही है. बदहाल सड़क से आवाजाही में सबसे ज्यादा मुश्किल दो पहिया वाहन चालकों को हो रही है. गड्ढों की वजह से आए दिन गाड़ियां खराब हो रही हैं. करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए बीच-बीच में पुलिया भी बनाए जा रहे हैं.
लोक निर्माण विभाग हरिहरपुर से ढोरकट्टा तक 10.40 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवा रहा है. हरिहरपुर सहित आसपास के गांवों को जोड़ने के लिए 6.65 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है. हरिहरपुर से ढोरकट्टा मार्ग निर्माण के लिए करीब 5 साल से ग्रामीण मांग कर रहे थे. काम शुरू हुए दो साल होने जा रहे हैं. लेकिन निर्माण कार्य की रफ्तार बेहद धीमी है. किसानों को उपज लेकर अपने गांव पहुंचने में भी दिक्कत आ रही है. लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते सड़क की बदहाली से ग्रामीणों में आक्रोश है.
कांकेर: नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF के जवानों ने किया योग
इंजीनियर पर गंभीर आरोप
जनप्रनिधि और ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य शुरु होने से अब तक ठेकेदार और संबंधित विभाग के इंजीनियर को कभी निर्माण कार्य का निरीक्षण करते नहीं देखा. कार्य क्षेत्र में इंजीनियर के नहीं आने से निर्माण कार्य में ढिलाई बरती जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क चौड़ीकरण में गिट्टी बिछाकर मुरम से पाटा जा रहा है.
स्कूली बच्चों को होती है परेशानी
वर्तमान में मुरझार गांव की बात करें तो यहां एक निजी स्कूल है. जिसमें करीब 500 बच्चे पढ़ रहे हैं. एकल सड़क होने के कारण जब चार पहिया वाहन, ट्रक और यात्री बस आ जाती है तो बच्चों का आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसका कारण यह है कि एकल सड़क की मरम्मत के लिए विभाग ने तो टेंडर पास कर दिया है. लेकिन ठेकेदार ने शासन के नियमावली को साथ में रखकर सड़क के दोनों तरफ गड्ढे खोदकर चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया. चौड़ीकरण भी पूरी नहीं हुई और इसी गड्ढे को इसी स्थिति में छोड़ दिया गया.