ETV Bharat / state

कांकेर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 टिफिन बम के साथ एक IED किया बरामद - Security forces recover 1 IED

कांकेर में सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया है. BSF के 157 बटालियन के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 2 टिफिन बम के साथ एक IED को बरामद किया है.

Security forces recover 1 IED along with 2 tiffin bombs in Kanker
कांकेर में सुरक्षाबलों ने 2 टिफिन बम के साथ 1 IED बम बरामद
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 7:17 PM IST

कांकेर: जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया है. बड़गांव थाना क्षेत्र के दोड़दे कादर गांव के पास सुरक्षाबलों ने 2 कुकर बम समेत एक IED को बरामद किया है. जवानों ने सूझबूझ से IED को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया गया है.

2 टिफिन बम के साथ एक IED बम बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक BSF के 157 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे. इस दौरान स्टेट हाईवे क्रमांक 25 से 10 दूर उन्हें 2 कुकर बम समेत एक IED मिला. नक्सली IED प्लांट कर बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. जवानों ने बरामद विस्फोटक को उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया.

बस्तर पुलिस का 'ऑपरेशन मानसून' हो रहा कारगर साबित, नक्सलियों पर भारी पड़ रही रणनीति

नए पुलिस उपमहानिरीक्षक ने संभला पदभार

कांकेर रेंज के नए पुलिस उपमहानिरीक्षक बालाजी राव ने सोमवार को पदभार संभाला. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर उनका पूरा जाना पहचाना क्षेत्र है. सुरक्षाबलों के हौसले से आगे नक्सल रणनीति पर काम किया जाएगा.

ऑपरेशन मानसून से मिल रही सफलता

बारिश के मौसम में जंगल को अपनी ढाल की तरह इस्तेमाल करने वाले नक्सलियों की रणनीति इस बार फेल साबित हुई है. सुरक्षाबलों की दखल जंगलों के अंदर तक हो जाने की वजह से नक्सली अपने लिए महफूज ठिकाना नहीं खोज पा रहे हैं. हालात ये हैं कि मानसून सीजन में छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों की ओर से जो अभियान चलाया जा रहा है, उसमें नक्सली लगातार मात खा रहे हैं.

कांकेर: जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया है. बड़गांव थाना क्षेत्र के दोड़दे कादर गांव के पास सुरक्षाबलों ने 2 कुकर बम समेत एक IED को बरामद किया है. जवानों ने सूझबूझ से IED को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया गया है.

2 टिफिन बम के साथ एक IED बम बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक BSF के 157 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे. इस दौरान स्टेट हाईवे क्रमांक 25 से 10 दूर उन्हें 2 कुकर बम समेत एक IED मिला. नक्सली IED प्लांट कर बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. जवानों ने बरामद विस्फोटक को उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया.

बस्तर पुलिस का 'ऑपरेशन मानसून' हो रहा कारगर साबित, नक्सलियों पर भारी पड़ रही रणनीति

नए पुलिस उपमहानिरीक्षक ने संभला पदभार

कांकेर रेंज के नए पुलिस उपमहानिरीक्षक बालाजी राव ने सोमवार को पदभार संभाला. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर उनका पूरा जाना पहचाना क्षेत्र है. सुरक्षाबलों के हौसले से आगे नक्सल रणनीति पर काम किया जाएगा.

ऑपरेशन मानसून से मिल रही सफलता

बारिश के मौसम में जंगल को अपनी ढाल की तरह इस्तेमाल करने वाले नक्सलियों की रणनीति इस बार फेल साबित हुई है. सुरक्षाबलों की दखल जंगलों के अंदर तक हो जाने की वजह से नक्सली अपने लिए महफूज ठिकाना नहीं खोज पा रहे हैं. हालात ये हैं कि मानसून सीजन में छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों की ओर से जो अभियान चलाया जा रहा है, उसमें नक्सली लगातार मात खा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.