ETV Bharat / state

कांकेर: फिर से डराने लगा कोरोना, 13 दिन में मिले 100 नए मरीज - section 144 applied in kanker

कांकेर में भी अब कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 13 दिनों में जिले में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है. कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले में धारा 144 लगा दी है. जिसके तहत पर्यटन स्थलों में लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं रैली, प्रदर्शन समेत तमाम आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.

section-144-applied-in-kanker-to-stop-corona-infection
कांकेर में कोरोना बढ़ा
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:22 PM IST

कांकेर: देश-प्रदेश में कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. कांकेर में भी अब कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 13 दिनों में जिले में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

कांकेर में फिर से डराने लगा कोरोना

कलेक्टर ने जिले में लगाई धारा 144

बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है. कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले में धारा 144 लगा दी है. जिसके तहत पर्यटन स्थलों में लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं रैली, प्रदर्शन समेत तमाम आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे.

बाहर से आने पर होना होगा होम आइसोलेट

अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को 7 दिन होम आइसोलेट भी रहना पड़ेगा. जिस क्षेत्र में कोरोना के ज्यादा मरीज मिलेंगे वहां कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. एक ओर जहां टेस्टिंग में तेजी आई है, तो दूसरी ओर जिले में मास्क के प्रयोग को अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है.

महामारी का एक साल: कैसा है छत्तीसगढ़ के पहले हॉटस्पॉट का हाल ?

लापरवाही बरत रहे लोग

जिले में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी ओर लोगों की लापरवाही भी बढ़ती नजर आ रही है. एक ओर जहां जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य अमला लोगों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर लोग लापरवाह बने हुए हैं. घर से बाहर निकलने पर लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं.

नियमों का नहीं हो रहा पालन

सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी अब सैनिटाइजर नजर नहीं आते हैं. न ही यहां हाथ धोने की व्यवस्था है. ऐसी स्थिति में यह लापरवाही काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है.

13 दिनों में मरीजों की संख्या

तारीखमरीजों की संख्या
12 मार्च 3
13 मार्च 2
14 मार्च 4
15 मार्च 7
16 मार्च 7
17 मार्च5
18 मार्च3
19 मार्च 9
20 मार्च 12
21 मार्च 3
22 मार्च 22
23 मार्च9
24 मार्च14


कोरोना जांच की स्थिति

दिनांक ट्रू नाट रैपिड एंटीजन आरटी-पीसीआर
13 मार्च 136 609 364
14 मार्च 119 550 300
15 मार्च 120 569301
16 मार्च 129 591 293
17 मार्च 145 633 309
18 मार्च 162 639 314
19 मार्च 155 640 295
20 मार्च162 612 309
21 मार्च 159 613 314
22 मार्च 152 668 314
23 मार्च 150 603315
24 मार्च 165 594313
योग 1754 7321 3771

कांकेर: देश-प्रदेश में कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. कांकेर में भी अब कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 13 दिनों में जिले में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

कांकेर में फिर से डराने लगा कोरोना

कलेक्टर ने जिले में लगाई धारा 144

बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है. कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले में धारा 144 लगा दी है. जिसके तहत पर्यटन स्थलों में लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं रैली, प्रदर्शन समेत तमाम आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे.

बाहर से आने पर होना होगा होम आइसोलेट

अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को 7 दिन होम आइसोलेट भी रहना पड़ेगा. जिस क्षेत्र में कोरोना के ज्यादा मरीज मिलेंगे वहां कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. एक ओर जहां टेस्टिंग में तेजी आई है, तो दूसरी ओर जिले में मास्क के प्रयोग को अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है.

महामारी का एक साल: कैसा है छत्तीसगढ़ के पहले हॉटस्पॉट का हाल ?

लापरवाही बरत रहे लोग

जिले में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी ओर लोगों की लापरवाही भी बढ़ती नजर आ रही है. एक ओर जहां जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य अमला लोगों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर लोग लापरवाह बने हुए हैं. घर से बाहर निकलने पर लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं.

नियमों का नहीं हो रहा पालन

सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी अब सैनिटाइजर नजर नहीं आते हैं. न ही यहां हाथ धोने की व्यवस्था है. ऐसी स्थिति में यह लापरवाही काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है.

13 दिनों में मरीजों की संख्या

तारीखमरीजों की संख्या
12 मार्च 3
13 मार्च 2
14 मार्च 4
15 मार्च 7
16 मार्च 7
17 मार्च5
18 मार्च3
19 मार्च 9
20 मार्च 12
21 मार्च 3
22 मार्च 22
23 मार्च9
24 मार्च14


कोरोना जांच की स्थिति

दिनांक ट्रू नाट रैपिड एंटीजन आरटी-पीसीआर
13 मार्च 136 609 364
14 मार्च 119 550 300
15 मार्च 120 569301
16 मार्च 129 591 293
17 मार्च 145 633 309
18 मार्च 162 639 314
19 मार्च 155 640 295
20 मार्च162 612 309
21 मार्च 159 613 314
22 मार्च 152 668 314
23 मार्च 150 603315
24 मार्च 165 594313
योग 1754 7321 3771
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.