कांकेर : बारदेवरी में 17 वर्षीय बच्ची ने गुरुवार को जहर खाया था. लेकिन किसी को इस बारे में नहीं (School girl commits suicide in kanker) बताया.लेकिन ये बात बच्ची ने अपनी सहेलियों को बताई थी. घर पहुंचने पर जब बच्ची को उल्टियां शुरु हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों को भी जहर की बात नहीं पता चली. इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ा और इसे सामान्य मौत मानते हुए बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.''
घर आने पर सहेलियों ने खोला राज : जब परिवार बच्ची के शव को घर लेकर पहुंचा तो उसकी सहेलियों ने परिवार को जहर खाने की जानकारी दी. सहेलियों ने बताया कि मृतिका को प्रिंसिपल बार बार मारते थे. जिसके कारण उसने जहर खा लिया.Principal accused of harassment in Kanker
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा : जैसे ही प्रिंसिपल के प्रताड़ना की बात बच्ची के परिजनों को पता चली सभी आग बबूला हो गए और कांकेर थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचे. इस पूरे मामले में कांकेर टीआई कांकेर ने बताया कि ''पूरे मामले की जांच की जा रही है.अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आई है. इसीलिए जहर सेवन की बात भी नही कही जा सकती. वहीं बच्चों का बयान दर्ज किया जा रहा है.'' kanker latest news