कांकेर: जिले में शनिवार से कोरोना की अंतिम लड़ाई शुरू हो जाएगी. जिले में सबसे पहला टीका सफाईकर्मी को लगेगा. जिसमें सरिता शामिल है. सरिता ने लॉकडाउन के दौरान भी पूरी हिम्मत के साथ अपनी सेवाएं दी.
ETV भारत ने पहला टीका लगवानेवाली सफाईकर्मी सरिता मंडावी से बात की. सरिता ने बताया कि सभी को अफवाहों से दूर रहकर निडर होकर टीका लगवाना चाहिए. अफवाहों पर ध्यान ना दें. सरिता को पहला टीका लगने पर उसने खुशी जाहिर की.
कांकेर में कोरोना वैक्सीनेशन
कांकेर जिले को पहली खेप मिल चुकी है. पहली खेप में 5 हजार 7 सौ 40 डोज मिली है. पहले चरण में फ्रंट लाइन के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है. जिसके लिए 574 कोरोना वैक्सीन की डोज मिली है. हर वायल में दस डोज हैं, जिससे 5740 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकेगा. जिन 5 हजार 7 सौ 40 लोगों को पहले डोज लगाई जाएगी, उन्हें ही 28 दिन बाद फिर से बूस्टअप डोज दिया जाना है. जिसे ध्यान में रखते हुए अभी आधी डोज ही दी गई है. यदि अभी पूरी डोज 11 हजार 4 सौ 80 लोगों को लगा दी जाती है, और बूस्टअप डोज के लिए समय पर वैक्सीन नहीं पहुंच पाती है, तो इसका पहली डोज का असर खत्म हो जाएगा. जिसे ध्यान में रखकर यह व्यवस्था की गई है. इस बीच और वैक्सीन पहुंचने पर चिन्हांकित लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
पढ़ें: वैक्सीनेशन को लेकर दंतेवाड़ा में कैसी है तैयारी ?
16 जनवरी से लगने वाली कोविड वैक्सीन को लेकर शासन-प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. दंतेवाड़ा में पहले चरण में 3 सेंटरों में वैक्सीन लगाया जाएगा. शासन-प्रशासन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे. दंतेवाड़ा के लिए 3620 वैक्सीन पहुंची है, जो मांग के मुताबिक कम है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. डॉक्टरों की टीम तीनों टीकाकरण केंद्रों का मुआयना कर रही हैं. टीकाकरण सुबह 9 से 5 बजे तक किया जाएगा. इसमें 100 लोगों को एक सेंटर में टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह काउंटर लगाए गए हैं. ताकि सुरक्षा के पैमानों का पालन किया जा सके.