ETV Bharat / state

कांकेर में इनामी नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, सुंदर दुग्गा की हुई गिरफ्तारी - कांकेर में इनामी नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे

Rewarded Naxalite Surendra Dugga Arrested कांकेर में नक्सल उन्मूलन के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मोस्ट वांटेड नक्सली को गिरफ्तार किया है. Naxalite Surendra Dugga arrested in kanker

Rewarded Naxalite Surendra Dugga Arrested
कांकेर में इनामी नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 7:58 PM IST

कांकेर : पुलिस को नक्सल उन्मूलन के तहत एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 10 वर्ष से सक्रिय 1 लाख का इनामी नक्सली को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार नक्सली संगठन जनताना सरकार अध्य्क्ष आलपरस के पद पर काम करता था.

आलपरस में इनामी नक्सली गिरफ्तार : कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकले थे. अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्र ग्राम अटकडियापारा आलपरस के पास से 1 लाख के इनामी नक्सली सुंदर दुग्गा को गिरफ्तार किया गया है.

किन घटनाओं में था शामिल ?: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनामी नक्सली सशस्त्र नक्सली साथियों के साथ दिनांक 18.02.2019 को सुबह चिलपरस और कागबरस रोड निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट, एक नग जेसीबी वाहन को आगजनी कर 03 नग मोबाइल को लूटकर ले जाने की घटना में शामिल था.

आईईडी ब्लास्ट में भी शामिल : इसके अलावा अपने सशस्त्र नक्सली साथियों के साथ दिनांक 19 मार्च 2023 की रात को आलपरस से बेड़ापारा रोड निर्माण काम में लगे 02 नग जेसीबी, 08 नग ट्रैक्टर और 02 नग डोजर वाहन को आग लगाया था. इसके अलावा नक्सल साथियों के साथ दिनांक 29 नवंबर को सुरक्षाबलों के हथियार लूटने और जान माल का नुकसान पहुंचाने की नीयत से फायरिंग कर आईईडी बम विस्फोट किया था. जिसमें पुलिस का एक जवान घायल हुआ था.

भिलाई में आरक्षक के साथ विवाद करने वाले अरेस्ट, एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
केजीएफ की तर्ज पर बन रहा था रॉकी भाई, युवकों ने पहुंचा दिया यमलोक
भिलाई में चलती कार में आग, कुछ पलों में आग का गोला बनी नई गाड़ी



कांकेर : पुलिस को नक्सल उन्मूलन के तहत एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 10 वर्ष से सक्रिय 1 लाख का इनामी नक्सली को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार नक्सली संगठन जनताना सरकार अध्य्क्ष आलपरस के पद पर काम करता था.

आलपरस में इनामी नक्सली गिरफ्तार : कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकले थे. अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्र ग्राम अटकडियापारा आलपरस के पास से 1 लाख के इनामी नक्सली सुंदर दुग्गा को गिरफ्तार किया गया है.

किन घटनाओं में था शामिल ?: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनामी नक्सली सशस्त्र नक्सली साथियों के साथ दिनांक 18.02.2019 को सुबह चिलपरस और कागबरस रोड निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट, एक नग जेसीबी वाहन को आगजनी कर 03 नग मोबाइल को लूटकर ले जाने की घटना में शामिल था.

आईईडी ब्लास्ट में भी शामिल : इसके अलावा अपने सशस्त्र नक्सली साथियों के साथ दिनांक 19 मार्च 2023 की रात को आलपरस से बेड़ापारा रोड निर्माण काम में लगे 02 नग जेसीबी, 08 नग ट्रैक्टर और 02 नग डोजर वाहन को आग लगाया था. इसके अलावा नक्सल साथियों के साथ दिनांक 29 नवंबर को सुरक्षाबलों के हथियार लूटने और जान माल का नुकसान पहुंचाने की नीयत से फायरिंग कर आईईडी बम विस्फोट किया था. जिसमें पुलिस का एक जवान घायल हुआ था.

भिलाई में आरक्षक के साथ विवाद करने वाले अरेस्ट, एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
केजीएफ की तर्ज पर बन रहा था रॉकी भाई, युवकों ने पहुंचा दिया यमलोक
भिलाई में चलती कार में आग, कुछ पलों में आग का गोला बनी नई गाड़ी



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.