कांकेर: जिले के दुधावा बांध पर बने एक टापू पर 100 से अधिक बंदरों का झुंड फंस गया है. तेज बारिश और जलस्तर बढ़ने की वजह से करीब डेढ़ महीने से बंदर टापू पर फंसे हुए हैं. बंदरों को बचाने के लिए वन विभाग ने रेस्क्यू तेज कर दिया है. विभाग लड़की के अस्थाई पुल का निर्माण कर रहा है, जिससे बंदरों के झुंड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए.
इस पूरे ऑपरेशन में अभी भी 3 दिन का समय लग सकता है. बंदरो के झुंड को सबसे पहले मछुवारों ने देखा था, जिसके बाद वन विभाग को इसकी जानकारी मिलते ही लगातार पिछले 3 दिनों से फल और सब्जी पहुंचा रहा है, जिससे बंदरों को खाने की दिक्कत न हो. वन विभाग के द्वारा आज सुबह से ही बांस और बल्ली का पुल निर्माण किया जा रहा है. लगभग 250 मीटर के पुल का निर्माण किया जाना है.
रेस्क्यू में आ रही हैं दिक्कतें
डैम में इस वक्त लबालब पानी भरा हुआ है, जिससे रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं. वन विभाग के कर्मचारी जान जोखिम में डाल बंदरो को बचाने में जुटा हुए हैं. जिस जगह में बंदर फंसे हुए हैं, वहां पहुंचना मुश्किल है. लगभग 150 मीटर जल स्तर काफी गहरा है, ऐसे में रेस्कयू में समय लग सकता है. भोजन की कमी के चलते सभी बंदरों के व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिला था.
पढ़ें : कांकेर: डेढ़ माह से दुधावा बांध के टापू में फंसे बंदर, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग
3 दिन का लग सकता है वक्त
वन विभाग के रेंजर कैलाश सिंह ठाकुर ने बताया कि पूरे ऑपरेशन में लगभग 3 दिन का समय लगेगा, बंदरो के लिए फल और सब्जी लगातार पहुंचाई जा रही है.