कांकेर: अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है. बड़ा एक्शन लेते हुए कांग्रेस ने अनूप नाग को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अनूप नाग पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे और कांग्रेस पर छल करने का आरोप लगा रहे थे. जिसके बाद कांग्रेस ने यह कार्रवाई की है.
अनूप नाग को पार्टी से निकालने का कारण: कांग्रेस ने अंतागढ़ विधानसभा सीट पर सिटिंग एमएलए अनूप नाग का टिकट काट दिया है.. जिसके बाद अनूप नाग ने बगावत शुरू कर दी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस ने अनूप नाग पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. अनूप नाग का कहना है कि 5 साल तक अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दी गई. उनका दावा है कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है लिहाजा बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
अंतागढ़ विधानसभा चुनाव 2018: अनूप नाग कांग्रेस की टिकट पर 2018 में पहली बार विधायक चुने गए थे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विक्रम उसेंडी को अनूप नाग ने 13 हजार 414 मतों से हराया था. अनूप नाग को 75061 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के विक्रम उसेंडी को 43 हजार 647 मत मिले थे. लेकिन इस बार कांग्रेस ने इनका टिकट काटते हुए रूप सिंह पोटाई को उम्मीदवार बनाया है. अनूप नाग ने निर्दलीय नामांकन फॉर्म भर दिया है. नाग जीत का भी दावा कर रहे हैं.
अंतागढ़ विधानसभा 2023: अंतागढ़ विधानसभा में इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नए चेहरे रूपसिंह पोटाई पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने 4 बार विधायक रहे विक्रम उसेंडी पर भरोसा जताया है. 7 नवंबर को पहले चरण में यहां मतदान है. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.