कांकेर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, जिसमें कई मजदूर फंस गए हैं. उनके पास न तो कोई काम है और न ही पेट भरने के लिए पैसे. इस कठिन स्थिति में प्रशासन अपना पूरा सहयोग दे रहा है. जिले में कोई मजदूर या गरीब भूखा न रहे, उसके लिए जिला प्रशासन अब तक 2400 लोगों को राशन पहुंचा चुका है.
प्रशासन ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 07868241249 भी जारी किया है. हर दिन इस नंबर पर 100 से ज्यादा कॉल आते हैं. प्रशासन की ओर से उन तक राशन पहुंचाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश से आकर फंसे फेरीवाले
कंट्रोल रूम में राशन के लिए नाम एंट्री करवाने आए उत्तर प्रदेश के दो परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे फेरी लगाने का काम करते हैं, एक महीने पहले यहां आए थे, अब लॉकडाउन में फंस गए हैं. उन्होंने प्रशासन से वापस भेजने की गुहार लगाई थी, लेकिन प्रशासन ने अभी वापस नहीं भेज सकने की बात कहते हुए उन्हें राशन उपलब्ध करवाया है.
राहत शिविर केंद्रों में 650 लोग
बाहर से आए मजदूरों और बेघर लोगों के लिए राहत शिविर केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 650 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. प्रशासन ने तहसील स्तर पर राहत शिविर केंद्र भी बनाए हैं.