कांकेर: कड़ाके की ठंड और धुंध के बीच शहर में अचानक चोरी की वारदात बढ़ गई है. 31 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच शहर में अब तक चोरी की पांच वारदात हो चुकी हैं. चोरों ने घरों और दुकानों को निशाना बनाया है. सभी मामलों में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है.
शहर के एकता नगर में दो सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया और लगभग 2 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दोनों ही घरों के लोग घर में मौजूद नहीं थे. चोरों ने इसका फायदा उठाया और नकदी समेत जेवरात ले उड़े. वहीं नया बस स्टैंड के पास भी छोटी-छोटी दुकानों के ताले टूटे मिले हैं, जहां से भी नकदी रकम की चोरी की गई है. ठंड बढ़ने से शहर की गलियों में जल्दी सन्नाटा पसर जाता है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं.
पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल
घटना के बाद से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. नेशनल हाईवे के किनारों पर दुकानों के ताले टूट रहे हैं. लेकिन पेट्रोलिंग टीम को उसकी भनक तक नहीं है. पुलिस बस जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का दावा करने में लगी है.
पढ़े:मेयर के रेस में शामिल ज्ञानेश शर्मा बोले, - 'पार्टी जो तय करेगी वो सर्वमान्य होगा'
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख का कहना है कि 'जिन जगहों पर वारदात हई है, वहां के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं रात में पेट्रोलिंग टीम बढ़ाने की बात भी थाना प्रभारी ने कही है.